मुंबई

वाशी में BEST बस और प्राइवेट कार की जोरदार टक्कर, कोई हताहत नहीं

सावधान! ST बस में घूम रही है महिला चोरों की गैंग, बुजुर्ग महिला का सोना ले उड़े
Credit: Navbharat Times
नवी मुंबई के वाशी इलाके में BEST बस और एक प्राइवेट कार के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है, लेकिन दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है।

यह दुर्घटना सोमवार को करीब 1:20 बजे हुई जब CBD बेलापुर से बांद्रा डिपो जा रही BEST बस की एक प्राइवेट कार (MH46BD4839) से टक्कर हो गई।  BEST के एक अधिकारी ने बताया कि बस चालक ने कार को रास्ता काटते देख टक्कर से बचने की कोशिश की, लेकिन दोनों वाहन डिवाइडर से टकरा गए।

हादसे में बस और कार के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी कदम उठाए गए। एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Devendra Jhajharia: पैरालंपिक में 2 बार गोल्ड जीतने वाले देवेंद्र झाझड़िया बीजेपी प्रयाशी घोषित, यहां से लड़ेंगे चुनाव

इस हादसे में किसी के हताहत नहीं होने से राहत मिली है। ऐसे हादसों से बचने के लिए वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलानी चाहिए और यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए।

You may also like