रणजी ट्रॉफी: मुंबई की रणजी टीम तो ‘खड़ूस’ है ही! सालों से ट्रॉफी पर ट्रॉफी जीतते आ रहे हैं। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में तो इन्होंने कमाल ही कर दिया – फाइनल में विदर्भ को हराकर 42वीं बार रणजी ट्रॉफी अपने नाम कर ली!
MUMBAI WINS RANJI TROPHY FOR THE RECORD 42ND TIME IN HISTORY….!!! 🤯🔥pic.twitter.com/lYXs5XFi3L
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 14, 2024
विदर्भ वाले बेचारे, 538 रन का टारगेट देखकर ही घबरा गए होंगे! पर मुंबई ने दूसरे इनिंग में भी आतिशबाजी कर दी। मुशीर खान ने शतक ठोका, श्रेयस अय्यर और रहाणे ने भी जमकर रन बनाए। विदर्भ ने लड़ने की कोशिश तो की, पर मुंबई के सामने कहां टिकने वाले थे?
विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर ने सेंचुरी तो लगाई, पर अपनी टीम को जिता नहीं पाए। मुंबई के गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया! तनुष कोटियन ने 4 विकेट झटके, और तुषार देशपांडे, मुशीर खान ने भी अपना जलवा दिखाया।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी वानखेड़े में मैच देखने आए थे! मुंबई को चैंपियन बनते देख उनका सीना भी चौड़ा हो गया होगा। ये मुंबई का 42वां रणजी खिताब है – क्या रिकॉर्ड बनाया है अपने टीम ने!
Many congratulations to @MumbaiCricAssoc on winning their 42nd Ranji Trophy! Vidarbha’s resilience added to the spectacle, especially Karun, Akshay & Harsh, who batted extremely well and made the match very interesting.
Mumbai’s bowlers kept bowling relentlessly, and finally the… pic.twitter.com/hQb0D2TIUg
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 14, 2024