महाराष्ट्रमुंबई

रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक, RBI ने जारी किया नोटिफिकेशन

जेएसडब्ल्यू-एसएआईसी की जोड़ी जमेगी! नई गाड़ियों में लगाएंगे पैसा, EV का भी है प्लान

आमतौर पर रविवार को बैंकों में छुट्टी रहती है, पर 31 मार्च 2024 को ऐसा नहीं होगा! वित्त वर्ष का आखिरी दिन होने की वजह से रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को रविवार होने के बावजूद खुले रहने के निर्देश दिए हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वित्तीय साल यानी फाइनेंशियल ईयर में सरकारी लेन-देन का हिसाब-किताब इसी दिन तक होना होता है।

सरकार के सभी खर्चों, और जो भी टैक्स वगैरह से पैसा आता है, उसका हिसाब 31 मार्च तक पूरा हो जाना चाहिए। भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों (receipts) और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को  लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है ताकि कोई गड़बड़ी न हो। इसके साथ ही, NEFT और RTGS जैसी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सुविधाएं भी रात 12 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।

RBI Notification

 

आरबीआई ने इस बारे में 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी करके बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा है कि फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए जरूरी सभी लेनदेन को पूरा करने के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक रविवार, 31 मार्च को आम लोगों के लिए भी काम करेंगे। इसमें सरकारी काम के साथ-साथ बाकी ग्राहकों की सुविधा के लिए भी बैंक खुले रहेंगे।

यदि साल के अंतिम दिन बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो, तो उसे समय पर पूरा कर लें! वरना रविवार को जाना पड़ सकता है।  रिजर्व बैंक ने यह फैसला यह सुनिश्चित करने के लिए लिया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत सरकार की सभी प्राप्तियां और भुगतान का सही हिसाब दर्ज हो सके।वित्तीय वर्ष हर साल 1 अप्रैल से शुरू होता है और अगले साल 31 मार्च को समाप्त होता है।

यह भी पढ़ें- मुंबई की सेहत संभालेगा BMC का नया हथियार, डॉक्टर-मरीज़ सबको मिलेगा फायदा!

You may also like