सलमान खान के घर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच ने नवी मुंबई से दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे इस घटना में उनके शामिल होने के बारे में पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि रविवार को सुबह करीब 5 बजे सलमान के ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के बाहर बाइक सवार दो लोगों ने पांच राउंड फायरिंग की थी। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें दोनों हमलावर नजर आ रहे हैं।
पहले इस मामले की जांच लोकल पुलिस कर रही थी, लेकिन रविवार देर रात केस को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की बाइक माउंट मेरी चर्च के पास मिली, जो सलमान के घर के बिलकुल करीब है। खबर ये भी है कि रविवार के दिन जो पुलिस वैन आमतौर पर सलमान के घर के बाहर खड़ी रहती है, वो वहां मौजूद नहीं थी।
अब देखना ये होगा कि पूछताछ में दोनों गिरफ्तार किए गए लोग क्या खुलासा करते हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले को गैंगवार से भी जोड़कर देख रही है, क्योंकि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि ये तो सिर्फ ट्रेलर है, सलमान को माफी मांगनी होगी वरना अंजाम बुरा होगा। आपको बता दें कि काला हिरण के शिकार मामले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान से रंजिश रखता है, जिसकी वजह से 2022 में सलमान को Y+ सिक्योरिटी दी गई थी।
ये भी पढ़ें: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, जानिए क्या है गैंगस्टर्स से दुश्मनी की वजह?