फाइनेंस

इनकम टैक्स वालों का SMS आया है? घबराएं नहीं, समझ लीजिए पूरा मामला!

इनकम टैक्स वालों का SMS आया है? घबराएं नहीं, समझ लीजिए पूरा मामला!

आप सोच रहे होंगे ये इनकम टैक्स वाले आखिर बार-बार SMS क्यों भेज रहे हैं! घबराने की बात नहीं है… दरअसल, ये SMS आपके टैक्स कटौती यानी TDS के बारे में बताने के लिए हैं, ताकि आप आसानी से अपना हिसाब-किताब समझ सकें। इस खबर में हम आपको बताएंगे इन SMS का मतलब और आपके मन में उठ रहे दूसरे सवालों के जवाब भी देंगे!

भारत में टैक्स देना सबकी ज़िम्मेदारी है… खासकर नौकरी करने वाले लोगों के लिए। आपकी कंपनी आपकी सैलरी में से पहले ही कुछ टैक्स काटकर सरकारी खज़ाने में जमा कर देती है, इसे ही TDS कहते हैं। इनकम टैक्स वाले ये SMS उसी TDS के बारे में आपको अपडेट कर रहे हैं।

SMS में क्या है? आपको जो मैसेज आया है, उसमें लिखा होगा कितना TDS आपकी कंपनी ने पिछले तीन महीनों में काटा है, और पूरे साल में कितना TDS काटा है।

क्या करना है? बिलकुल सिंपल है – सबसे पहले अपने मैसेज की डिटेल्स को अपनी सैलरी स्लिप से मिलाइए। सब कुछ सही बैठ रहा हो, तो चिंता की कोई बात नहीं!

कुछ लोग क्यों घबरा जाते हैं? उन्हें लगता है जैसे उनका कुछ और टैक्स बकाया है। जबकि ऐसा नहीं है, ये SMS सिर्फ आपको जानकारी दे रहा है।

असली हिसाब-किताब तब होगा जब जून में आपका  ‘फॉर्म 16’ आएगा। उसमें आपके पूरे साल का टैक्स जोड़कर बताया जाएगा। लेकिन तब तक, ये SMS एक अच्छा आइडिया देते हैं कि कितना TDS काटा जा चुका है। कई बार गड़बड़ी होती है, इसलिए अभी से चेक करने में ही समझदारी है!

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की कोई जल्दी नहीं, वो तो आप जून के बाद भी कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, टाइम पर रिटर्न भरने पर कोई पेनल्टी नहीं लगेगी।

कभी टैक्स को लेकर ज्यादा कन्फ्यूज़न हो, तो किसी जानकार से सलाह ज़रूर लीजिए!

ये भी पढ़ें: Benefits Of Silence: कभी कोशिश की है? दिन भर का मौन खोल सकता है कई राज़!

You may also like