प्रियंका चोपड़ा जोनास अपनी हिम्मत के लिए तो जानी ही जाती हैं, लेकिन हाल ही में उनकी नई हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ के सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि फैंस भी हैरान रह गए। प्रियंका ने खुद अपने चेहरे की एक फोटो शेयर की है, जिसमें खून के छींटें और चोट के निशान साफ़ दिख रहे हैं।

Image Source – Instagram
फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ एक एक्शन-कॉमेडी है, जिसमें जॉन सीना और इदरिस एल्बा जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं। प्रियंका अक्सर अपने स्टंट्स खुद करना पसंद करती हैं, फिर चाहे कितने भी खतरनाक क्यों ना हों। अपनी पिछली वेब सीरीज़ ‘सिटाडेल’ में भी उनका एक्शन देखकर लोग दंग रह गए थे।
इंस्टाग्राम स्टोरी में प्रियंका ने खून से सने चेहरे की सेल्फी के साथ लिखा, “यार, सोच भी नहीं सकती कितनी बार काम करते हुए ऐसी चोटें खाई हैं।” मज़ाकिया अंदाज़ में उन्होंने दर्द को हल्का करने की कोशिश की है, लेकिन लगता है कि शूटिंग के दौरान कोई एक्शन सीन में थोड़ी गड़बड़ हो गई होगी।

Image Source – Instagram
हालांकि, प्रियंका ऐसी छोटी-मोटी चोटों से घबराने वाली नहीं हैं। वो अभी भी फ्रांस में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, और बीच-बीच में अपनी क्यूट बेटी मालती मैरी जोनास के साथ मस्ती करते हुए फोटोज़ भी शेयर करती रहती हैं।
चाहे हीरो हो या हीरोइन, फिल्मों की शूटिंग के दौरान चोट लगना आम बात है। प्रियंका की हिम्मत की दाद देनी पड़ती है जो ऐसे खतरनाक स्टंट खुद करती हैं। उनकी ये टफनेस ही उन्हें खास बनाती है।

Image Source – Instagram
प्रियंका की वेब सीरीज़ ‘सिटाडेल’ में उनके एक्शन सीन्स देखने लायक थे। अगर आपने अभीन तक नहीं देखी है, तो ज़रूर देखें। ‘हेड्स ऑफ़ स्टेट’ को लेकर भी काफी बज है, देखते हैं वो कब रिलीज़ होती है।
ये भी पढ़ें: Vidya Balan: विद्या बालन का नेपोटिज्म पर तंज: बोल गईं कुछ ऐसा कि स्टारकिड्स को लग सकती है मिर्ची