मुंबई पुलिस के पास बेहद ही अजीबोगरीब केस आया है. यह मामला है जूते चोरी का, वो भी किसी ऐरे-गैरे जूते का नहीं बल्कि ब्रिटिश राजनीतिज्ञ के घर के बहार से चोरी हुए जूते का. जी हां हाल ही ब्रिटिश राजनीतिज्ञ के घर के बाहर से जूते चुराए गए थे, जिसकी रिपोर्ट बांद्र (पश्चिम) पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. मुंबई पुलिस जांच में जुट गई है और चोर की तलाश कर रही है. बता दें कि 21 वर्षों से विभिन्न देशों के लिए ब्रिटिश राजनीतिज्ञ रहे 51 वर्षीय डेविड मैथ्यूज पिछले एक साल से अपने परिवार के साथ बांद्रा (पश्चिम) में रह रहे हैं.अगस्त में उन्होंने अपने बेटे के लिए 5,999 रुपये के ब्रांडेड जूते ख़रीदे थे, जो उनके घर के बाहर से चोरी हो गए. उन्होंने इसकी शिकायत बांद्र पुलिस स्टेशन में कराई है. Mumbai Mega Block: आज रात से हार्बर लाइन पर होगा 38 घंटों का महा-मेगाब्लॉक, ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
उनके द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट के मुताबिक़ मंगलवार को उनका बेटा जब घर से बाहर जा रहा था तो उसे पता चला की शू रैक से उसके जूते गायब हैं. इसके बाद मैथ्यूज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि किसी ने जूते चुरा लिए हैं. बांद्रा पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और चोर और चोरी हुए जूतों की तलाश कर रही है.