शेयर बाज़ार में OFS यानी ‘Offer for Sale’ का इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोई कंपनी का बड़ा शेयरहोल्डर अपने कुछ शेयर बाज़ार में बेचना चाहता है। इससे कंपनियों को अतिरिक्त पूंजी जुटाने, या सेबी (SEBI) के नियमों का पालन करने में मदद मिलती है। आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC कंपनी के प्रमोटर अभी अपनी कंपनी का 11.47% हिस्सा OFS के माध्यम से बेचने जा रहे हैं।
आदित्य बिड़ला कैपिटल और सन लाइफ (इंडिया) AMC इन्वेस्टमेंट्स ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के 2.01 करोड़ शेयरों को बेचने की मंजूरी दे दी है, जो कंपनी के कुल शेयरों का 7% हिस्सा है। इसके अलावा, ओवरसब्सक्रिप्शन विकल्प के तहत 1.28 करोड़ अतिरिक्त शेयर (4.47% हिस्सेदारी के बराबर) भी बेचे जा सकते हैं। यह बिक्री ‘ऑफर फॉर सेल’ के माध्यम से की जाएगी।
इस बिक्री का मकसद आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC में सेबी के मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियम को पूरा करना है। सेबी के मुताबिक, सभी लिस्टेड कंपनियों में नॉन-प्रमोटर्स यानी आम जनता की कम से कम 25% हिस्सेदारी होनी चाहिए। इस समय आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC में प्रमोटरों की 86.47% हिस्सेदारी है, इसलिए कंपनी को कुछ शेयर बेचने होंगे। बिक्री 19 मार्च को नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए और 20 मार्च को रिटेल निवेशकों के लिए शुरू होगी। कंपनी ने इसके लिए फ्लोर प्राइस ₹450 प्रति शेयर तय किया है।
आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC भारत की जानी-मानी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है और आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड का संचालन करती है। कंपनी म्यूचुअल फंड के अलावा पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट्स, और ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स (AIF) जैसी सेवाएं भी देती है। दिसंबर 2023 तक, कंपनी का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ₹3.24 लाख करोड़ था, जो इसे भारत की दिग्गज फाइनेंसियल कंपनियों में गिनता है।