17 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप की ट्रॉफी हासिल की, जिसे लेकर हर ओर जश्न का माहौल है। इससे पहले साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ये खिताब अपने नाम किया था, और अब 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में ये खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया। इसके साथ ही ये खबर भी लोगों के दिलों को छू गई कि जीत के बाद रोहित शर्मा ने इस बारबाडोस पिच की मिट्टी खाई, जिसपर उन्होंने ये खिताब हासिल किया। ऐसे में सवाल ये उठ रहा था कि आखिर टीम इंडिया के कप्तान ने ऐसा क्यों किया, तो उसका जवाब अब रोहिथ शर्मा ने खुद दे दिया है। आइए जानते हैं क्या कुछ कहा है शर्मा ने-
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने T20 विश्व कप 2024 की जीत के बाद बारबाडोस की पिच की मिट्टी खाकर सभी को चौंका दिया था। बाद में उन्होंने इस इशारे के पीछे की कहानी बताई। उन्होंने कहा कि यह एक भावनात्मक प्रतिक्रिया थी, जिसका जिक्र शब्दों में करना मुश्किल है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि, “मैं उन चीजों को बयां नहीं कर सकता और कुछ भी स्क्रिप्टेड नहीं था, बस मोमेंट के साथ हुआ। मैं बारबाडोस और इस पिच को हमेशा याद रखूंगा। इसलिए मैं उसका एक टुकड़ा अपने साथ रखना चाहता था। वो मोमेंट मेरे लिए बहुत खास हैं।”
यकीनन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए ये बारबाडोस की पिच और वहां के मैदान के लिए सम्मान जताने का एक बेहतरीन तरीका था, जिसने उन्हें इतनी बड़ी जीत दिलाई थी। इस भावुक पल को कैमरे में कैद कर लिया गया और ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसके लिए रोहित की जमकर तारीफ की गई।
View this post on Instagram
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ये भी बताया कि उनके लिए ये जीत एक सपने के सच होने जैसा था। उन्होंने इस जीत का श्रेय पूरी टीम इंडिया की कड़ी मेहनत को दिया और भारतीय फैंस का भी धन्यवाद किया जिन्होंने हमेशा उनका साथ दिया।
बता दें कि इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने अब टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि, “ये मेरा आखिरी मैच भी था। जब से मैंने ये फॉर्मेट खेलना शुरू किया मैंने इंजॉय किया। इस फॉर्मेट को गुडबाय कहने का इससे अच्छा वक्त नहीं हो सकता। मुझे इसका हर एक लम्हा पसंद है। मैंने इस फॉर्मेट के साथ ही अपने टीम इंडिया करियर की शुरुआत की थी। मैं कप जीतना चाहता था।”
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ-साथ विराट कोहली ने भी टी20 इंटरनेशनल मैच से संन्यास ले लिया है। कोहली ने युवा जेनरेशन को प्राथमिकता देते हुए कहा कि संन्यास लेने के लिए इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता। अब युवा आगे आएंगे।
जहां तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारबाडेस पिच की मिट्टी खाने की बात है, तो आपको शायद याद हो कि जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में संन्यास लिया था और जब उन्होंने अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, तो उन्होंने मैच समाप्ति के बाद वानखेड़े स्टेडियम की पिच को नमन किया था। और अब रोहित शर्मा ने बारडोस के पिच की मिट्टी को खाकर फैंस के दिलों को और ज्यादा जीत लिया है। वैसे आपका इसपर क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।
ये भी पढ़ें: विश्व कप जीत के बाद चौंकाने वाला फैसला: Virat Kohli ने टी20 क्रिकेट को कहा अलविदा