मुंबई के व्यापार जगत में एक भरोसे की गाथा टूटने की खबर है। अंबोली पुलिस ने एक कृषि कंपनी के एक डायरेक्टर के खिलाफ बड़े घोटाले का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इस डायरेक्टर ने अपने ही साथी डायरेक्टर और पूरी कंपनी को 3.1 करोड़ रुपये का चूना लगाया है।
किया एग्रो कंपनी में अनिलकुमार चतुर्गुन मौर्य (61) और अमित गोयल, दोनों डायरेक्टर हैं। अंधेरी में रहने वाले मौर्य ने पुलिस को जो शिकायत दी है, उसके मुताबिक हरियाणा के रहने वाले गोयल ने उन्हें गुड़गांव में जमीन का एक बड़ा सौदा दिलाने का वादा किया था। जमीन की कीमत 3.5 करोड़ रुपये तय हुई थी। गोयल पर भरोसा करके मौर्य ने 3.10 करोड़ रुपये एडवांस में दे दिए, लेकिन आरोप है कि गोयल ने ये सारा पैसा अपने निजी फायदे के लिए इस्तेमाल कर लिया। ना जमीन का सौदा हुआ, ना कंपनी को भनक लगी।
इतना ही नहीं, गोयल पर आरोप है कि किया एग्रो के डायरेक्टर के तौर पर उन्होंने किसी तीसरी कंपनी के साथ भी समझौता कर लिया और मौर्य समेत अन्य डायरेक्टरों को अंधेरे में रखा। इस पूरी कारस्तानी में मौर्य को अकेले 3.10 करोड़ का घाटा हो गया है।
पुलिस ने मौर्य की शिकायत पर पहले शुरुआती जांच की। पर्याप्त सबूत मिलने पर, डीसीपी राजतिलक रोशन से अनुमति लेकर गोयल के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अब गोयल के बैंक अकाउंट की भी जांच कर रही है। फिलहाल गोयल फरार बताया जा रहा है।