बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और सक्सेसफुल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को रिवील किया है, कि इंडस्ट्री में वैसे तो कई लोगों से इंस्पायर होती हैं, लेकिन ऐश्वर्या राय की बात ही अलग है।

Image Source – Web
वैसे तो आलिया भट्ट खुद लाखों-करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं, लेकिन जब सवाल उठता है कि, आखिर वो किससे प्रेरणा लेती हैं, तो सबसे पहले जिसका नाम आता है, वो है इंडस्ट्री की सुपर सक्सेसफुल और सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय। हाल ही में आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया है कि ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी प्रेरणा हैं।

Image Source – Instagram
आलिया ने किन-किन हस्तियों को बताया प्रेरणादायक?
आलिया ने बताया कि उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंसलेट, पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट, करीना कपूर खान और सिंगर श्रेया घोषाल से भी प्रेरणा मिलती है।

Image Source – Instagram
आलिया को ऐश्वर्या से क्या सीख मिलती है?
आलिया ने कहा कि ऐश्वर्या ने अपने करियर में एक अलग रास्ता बनाया है। उन्होंने उस समय ग्लोबल स्तर पर अपनी पहचान बनाई, जब किसी ने ऐसा करने के बारे में सोचा भी नहीं था।

Image Source – Instagram
आलिया के आगे क्या प्लान हैं?
आलिया ने बताया कि आने वाले समय में वो अलग-अलग तरह के किरदार निभाना चाहती हैं और दर्शकों को कुछ नया देना चाहती हैं। आलिया का ये बयान बताता है कि वो एक महत्वाकांक्षी अभिनेत्री हैं, जो लगातार खुद को बेहतर बनाना चाहती हैं। वो न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाना चाहती हैं।

Image Source – Instagram
आलिया की आने वाली फिल्मों की बात करें तो ‘जिगरा’ 27 सितंबर, 2024 को रिलीज़ होने वाली है। इसके अलावा वो संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद साथ दिखे अनन्या पांडे-आदित्य रॉय कपूर, क्या फिर से बन गई है जोड़ी?