Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के शानो शौकत की तो कोई बात ही नहीं की जा सकती। उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर जो शोहरत और दौलत हासिल की है, वो हर किसी के लिए मिसाल है, लेकिन इस बात से तो आप भी वाकिफ होंगे, कि कभी अमिताभ बच्चन के करियर की गाड़ी भी बुरी तरीके से डगमगा गई थी।

Image Source – Instagram
वो बुरी तरीके से दिवालिया हो गए थे। ऐसे में उनकी गाड़ी को पटरी पर लाने में ना सिर्फ उनकी मेहनत रंग लाई, बल्कि कहते हैं कि उनकी किस्मत चमकाने में एक पत्थर ने भी उनका पूरा साथ निभाया और वो पत्थर है नीलम, जिसे बिग बी अपने हाथ की उंगली में धारण करते हैं।

Image Source – Instagram
कहते हैं अमिताभ बच्च्न (Amitabh Bachchan) अपनी अंगुठी में जिस नीलम को धारण करते हैं वो चमत्कारी है। ये जिसे सूट कर जाए उसकी किस्मत रातों रात चमक जाती है। हां लेकिन एक बात ये भी कही जाती है, कि नीलम जिसे सूट नहीं करता है, वो महल से सड़क पर भी आ सकता है। इसलिए बिना किसी दिग्गज की सलाह के गलती से भी नीलम ना पहनें, ये सोचकर, कि आप भी अमिताभ बच्चन की तरह बन जाएंगे।

Image Source – Instagram
बात 1996 की है, जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कंपनी एबीसीएल डूबने लगी थी, जिसकी वजह से वो बुरे दोर से गुजरने पर मजबूर हो गए थे। ऐसे में किसी ने उन्हें नीलम धारण करने की सलाह दी थी। उसी के बाद उन्हें कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट करने का ऑफर मिला था। इस शो के बाद तो जैसे उनकी किस्मत बदलती ही चली गई। फिर से सफलता उनके कदम चूमने लगी। अब तो हमेशा वो इस पत्थर को अपने हाथ में पहने रहते हैं।

Image Source – Instagram
वैसे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कितने मेहनती और काबिल हैं, इस बात को तो कहने की जरूरत ही नहीं। वैसे नीलम पत्थर के बारे में आपकी क्या राय है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar: तो ये काम भी कर चुके हैं अक्षय कुमार, जानकर हैरान हो जाएंगे आप