देश-विदेश

Bihar News: बिहार में टूटा एक और पुल, बड़ी वजह आई सामने

Bihar News
Image Source - Jagran

Bihar News: बिहार में अररिया के बाद अब एक और पुल के टूटने की खबर है। इस बार ये हादसा सिवान जिले के महाराजगंज प्रखंड के पटेढा गांव में घटा है, जहां नहर के ऊपर बना बड़ा सा पुल अचानक से गिर पड़ा। ये पुल कई गांवों को जोड़ने का काम करता था, लेकिन अब इसके टूट जाने के कारण गांवों संपर्क एक-दूसरे से टूट गया है।

इस वजह से टूटा पुल
बताया जा रहा है कि, सिवान का ये पुल मिट्टी कटाव के कारण टूटा है। गोरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही बिहार के अररिया में एक पुल टूटकर ढह गया था और हैरानी की बात है कि वो पुल कुछ समय पहले ही बनकर तैयार हुआ था।

इसके बाद बिहार सरकार के कार्यशैली पर विपक्ष ने कई सवालिया निशान खड़े किए थे। यहां तक अररिया पुल को बनाने वाले कई इंजीनियरों को सस्पेंड भी किया गया और पुल बनाने वाले ठेकेदार को भी ब्लैकलिस्ट कर दिया गया।

वैसे ये पहली या दूसरी घटना नहीं है, जब बिहार में पुल ध्वस्त होने की बात सामने आई। इससे पहले भी कई पुराने तो पुराने, नए पुल भी टूटकर बिखर चुके हैं। इस तरह से पुल इस बात का सबूत देते हैं कि पुल की ठेकेदारी लेने वाले ठेकेदार किस हद तक अपने फायदे के लिए लोगों की जान को जोखिम में डालते हैं।

ये भी पढ़ें: मुंबई के अटल सेतु में दिखी दरार, 6 महीने पहले 18 हजार करोड़ में हुआ था तैयार

 

You may also like