मनोरंजन

Arbaaz Khan: अरबाज़ खान ने खुलकर की दूसरी शादी पर बात, कहा – “जल्दबाज़ी में नहीं लिए जाते ऐसे फैसले”

Arbaaz Khan
Image Source - Instagram

Arbaaz Khan: अरबाज़ खान ने दिसंबर 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर सबको चौंका दिया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में अरबाज़ ने बताया कि कैसे उनकी मुलाकात शूरा से हुई और कैसे शादी तक पहुंचे। उन्होंने शादी के बारे में फैले “आकस्मिक” होने की धारणा को भी खारिज किया और कहा कि शादी का फैसला जल्दबाज़ी में नहीं लिया गया।

उम्र के अंतर पर टिप्पणी

56 साल के अरबाज़, शूरा से करीब 25 साल बड़े हैं। इस उम्र के अंतर पर अरबाज़ (Arbaaz Khan) ने कहा, “ऐसा नहीं है कि वो 16 साल की हैं। शूरा जानती थी कि वो क्या चाहती हैं और मैं भी अपनी ज़िंदगी में क्या चाहता हूं, यह जानता था। हमने एक साल में एक दूसरे को समझने की कोशिश की। हमने जाना कि हम एक दूसरे से क्या उम्मीदें रखते हैं और हमारा भविष्य कैसा होगा। ऐसे फैसले जल्दबाज़ी में नहीं लिए जाते।”

शादी के बारे में

अरबाज़ ने कहा, “उन्हें पता था कि वो किस रिश्ते में बंधने जा रही हैं और मुझे भी पता था कि मुझे क्या मिल रहा है। दो लोग एक ही उम्र के होकर भी एक साल में अलग हो सकते हैं। तो क्या उम्र ही रिश्ते को टिकाए रखने वाली इकलौती चीज़ है? खुद से यह सवाल पूछिए। मैं मानता हूं कि जिन जोड़ों में उम्र का अंतर ज़्यादा होता है, उनकी सफलता दर ज़्यादा होती है।”

अतीत के रिश्ते

दूसरी शादी से पहले अरबाज़ मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ कुछ सालों तक रिलेशनशिप में थे। इससे पहले उन्होंने रियलिटी टीवी स्टार मलाइका अरोड़ा से शादी की थी, जो अब अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। अरबाज़ और मलाइका की शादी 1998 में हुई थी और 18 साल बाद 2017 में उनका तलाक हो गया। उनका एक बेटा अरहान है। (Arbaaz Khan)

 

You may also like