Ashok Chavan: महाराष्ट्र में बाबा सिद्धीकी के बाद अशोक चव्हाण ने भी कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि चव्हाण ने अपना इस्तीफा स्पीकर को सौंप दिया है। यही नहीं अशोक चव्हाण ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।
रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार अब कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अशोक चव्हाण महाराष्ट्र के सत्ताधीन भाजपा-शिवसेना-राकांपा गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। प्रदेश कांद्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि लो कांग्रेस पार्टी को छोड़ रहे हैं। साथ ही चव्हाण ने विधायक पद से भी अपना इस्तीफा राहुल नार्वेकर को सौंप दिया है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्धिकी ने भी कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया था। और फिर उन्होंने अजित पवार गुट के एनसीपी को ज्वाइन कर लिया है। अब अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने भी कांग्रेस का साथ छोड़कर राज्य में पार्टी को बड़ा झटका देने का काम किया है।
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics News: उद्धव ठाकरे ने कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ देने पर मोदी सरकार पर तंज कसा
जानकारी हो कि मराठवाड़ा क्षेत्र में नांदेड़ क्षेत्र से बिलॉन्ग करने वाले अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) के पिता दिवंगत शंकरराव चव्हाण भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके थे। जहां तक अशोक चव्हाण की बात है तो, लो भी राज्य के सीएम रह चुके हैं। हालांकि साल 2010 में आवासीय घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। साल 2014 से लेकर 2019 तक वो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं, लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस से अलग होने में ही अपनी भलाई समझी और पार्टी छोड़ने का फैसला लेते हुए अपनी इस्तीफा दे दिया है। वेल, अब देखना दिलचजस्प होगा, कि महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स में आगे-आगे होता है क्या?
ये भी पढ़ें: Baba Siddhiqi: बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस को अलविदा कहकर एनसीपी का थामा दामन































