Babil: सर से पिता का साया उठ जाना, किसी बच्चे के लिए कितना अहनीय और पीड़ादायक हो सकता है, ये सोचकर ही दिल बैठ सा जाता है। जब से फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कहा है, उनके चाहने वाले तो आए दिन उन्हें याद करते ही रहते हैं, लेकिन उनके बेटे बाबिल के लिए तो अपने पिता के बिना जिंदगी जीना जैसे बेइमानी सी ही हो गई है। आए दिन बाबिल अपने पिता की याद में भावुक होते रहते हैं।

Image Source – Instagram
अब एक बार फिर से बाबिल मे इरफान खान की कुछ पुरानी तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हेंडल पर शेयर करते हुए उन्हें याद किया है। बाबिल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनसे ने जो पहली तस्वीर है उसमें इरफान खान के साथ उनकी पत्नी सुतापा सिकदर नजर आ रही हैं। तो वहीं दूसरी तस्वीर में बाबिल ने कैमरा थाम रखा है। जबकि तीसरी तस्वीर थोड़ी धुंधली है, जिसमें इरफान खान की तस्वीर किसी शूटिंग के दौरान की लग रही है। इसके बाद आखिर में बाबिल ने अपने स्कूल के दिनों की आईडी कार्ड वाली एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बहुत ही ज्यादा क्यूट नजर आ रहे हैं।

Image Source – Instagram
इन पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हुए बाबिल ने कैप्शन में लिखा है, “मैं छाते के नीचे खड़ा आपको याद कर रहा हूं। लेकिन मुझे पता है कि अब बारिश में डांस करने का समय आ गया है।”
View this post on Instagram
बाबिल खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में ‘द रेलवे मैन’ में केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और आर माधवन के साथ नजर आए थे। अब आनेवाले दिनों में जल्द ही वो शूजीत सरकार की ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम करते नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: Vidya Balan: विद्या बालन का नेपोटिज्म पर तंज: बोल गईं कुछ ऐसा कि स्टारकिड्स को लग सकती है मिर्ची