फाइनेंस

बड़ी खबर! डिजिटल वॉलेट्स पेमेंट में नया बदलाव, RBI ने उठाया ये कदम

बड़ी खबर! डिजिटल वॉलेट्स पेमेंट में नया बदलाव, RBI ने उठाया ये कदम

अगर आप डिजिटल वॉलेट्स जैसे पेटीएम, फोनपे, या गूगल पे इस्तेमाल करते हैं,  तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है! भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बड़ा ऐलान किया है, जो आपके डिजिटल पेमेंट के तरीके को पूरी तरह से बदल सकता है।

अब तक अगर आप यूपीआई से पैसा भेजना चाहते थे और पेटीएम वॉलेट में पैसे थे, तो आपको सबसे पहले पेटीएम ऐप ही खोलना पड़ता था।  RBI के नए नियम से ये बदल जाएगा, लेकिन कैसे? आइये समझते हैं!

RBI ने कहा कि अब आप अपने पसंदीदा यूपीआई ऐप में जाकर सीधे अपने डिजिटल वॉलेट को इससे जोड़ सकेंगे। मतलब, आपको फोनपे में जाकर, पेटीएम वॉलेट को कनेक्ट करना है और फिर सीधा पेमेंट कर देना! अभी तक जो काम सिर्फ वॉलेट के अपने ऐप से हो पाता था, वो अब किसी भी UPI ऐप से होगा। इससे ग्राहकों को बहुत ज्यादा सुविधा मिलेगी और कंपनियों के बीच में मुकाबला भी बढ़ेगा।

RBI के गवर्नर, शक्तिकांत दास ने कहा कि इससे खासकर छोटे पेमेंट्स के लिए डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा। यानी अब आप मार्केट में सब्जी खरीदकर या ऑटो का किराया, आसानी से डिजिटल वॉलेट से चुका सकेंगे।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से डिजिटल वॉलेट्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ेगी। अभी बहुत लोग नकदी पर निर्भर हैं, क्योंकि वो तकनीक के साथ सहज नहीं हैं। यह कदम उन लोगों को भी डिजिटल भुगतान की तरफ लाएगा।

RBI ने यह भी कहा है कि इस बदलाव को लेकर वो जल्द ही विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेंगे। यानी किन वॉलेट्स में और किन UPI ऐप पर ये सुविधा मिलेगी, इसकी जानकारी जल्द आ जाएगी।

यह भी पढ़ेंः चौंकाने वाला खुलासा: HDIL मालिकों की संपत्ति पर ED का शिकंजा!

You may also like