मनोरंजन

‘Animal’ के वायरल सीन पर बॉबी देओल ने कही चौंकाने वाली बात !

Animal
Representational Image (Photo Credits: Web)

Animal: बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘Animal’ में बॉबी देओल के अभिनय की दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहना की है. बॉबी भी अपनी इस अपार सफलता से बेहद खुश हैं. फिल्म में उनका गान ‘जमाल कुडु’ खूब वायरल हो रहा है. लोगों को इस गाने में बॉबी का डांस बेहद पसंद आया है.

Animal

Representational Image (Photo Credits: Web)

हाल ही में बॉबी देओल ने खुलासा किया कि असल में ‘Animal’ का वायरल ‘जमाल कुडु’ डांस सीन (dance scene) उनका ही आईडिया था. संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल कई कारणों से मशहूर हुई है, जिनमें से एक मुख्य कारण बॉबी का एंट्री डांस सीन भी है, आपको बता दें, बॉबी देओल के किरदार की ग्रैंड एंट्री फिल्म में ‘जमाल कडु’ गाने पर डांस करते हुए होती है, और इसके साथ ही उनका एंट्री सीन इंटरनेट पर लाखों लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है और वायरल हो रहा है. इस पर Bobby Deol  ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि, संदीप रेड्डी वांगा ने मुझे पहले से ही संगीत सुना दिया था. उन्हें संगीत की बहुत अच्छी समझ है. उन्हें फिल्म निर्माण के बारे में, हर चीज की बहुत अच्छी समझ है. उन्होंने कहीं से गाना ढूंढ लिया और मुझसे कहा ‘मैं इसे तुम्हारी एंट्री में बजाऊंगा. ”

अभिनेता ने आगे ये भी बताया कि सीन की कोरियोग्राफी के दौरान क्या हुआ था “जब हमने शूटिंग शुरू की, तो कोरियोग्राफर ने कहा,

“तुम यह करो”

मैंने कहा, “मैं क्या करूं?”

मैंने डांस  करना शुरू किया और उन्होंने मुझसे कहा,

‘”नहीं, नहीं. इसे बॉबी देओल की तरह मत करो.”

फिर सौरभ, जो मेरे भाई का किरदार निभा रहा है, मैंने उससे कहा,

“क्या तुम मुझे बता सकते हो कि अगर तुम होते, तो ये कैसे करते ?”

तब मुझे अचानक  याद आया जब मैं छोटा था और हम पंजाब जाते थे,  हम कैसे काच के गिलास सर पर रखकर नाचते थे, मुझे कभी समझ नहीं आया कि हम ऐसा क्यों करते थे. अचानक मेरे दिमाग में वो सीन आया और मैंने ऐसा कर दिया और संदीप को वो डांस पसंद आ गया.

दिसंबर में रिलीज हुई संदीप रेड्डी वांगा की एक्शन फिल्म ‘एनिमल’ ने महज 10 दिनों में दुनिया भर में 717.46 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसमें रणबीर कपूर रणविजय सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने पिता बलबीर सिंह (अनिल कपूर द्वारा अभिनीत) पर हुए जानलेवा हमले के बाद बदला लेने के लिए तैयार होता है.  फिल्म में रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिकाओं में हैं.

ये भी पढ़ें: Bobby Deol gets Emotional

You may also like