मनोरंजन

Bobby Deol: Animal की ज़बरदस्त सफलता से भावुक हुए अभिनेता, रोक नहीं पाए अपने आंसू

Bobby Deol
Bobby Deol at Animal success party (Photo Credits: Social Media)

Bobby Deol: ‘Animal’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल की तिकड़ी जोड़ी ने अपने अभिनय से दर्शकों और क्रिटिक्स को अपना कायल बना दिया है. यही वजह है कि फिल्म मेकर्स ने हाल ही में फिल्म कि सक्सेस पार्टी का आयोजन किया था, जहां फिल्म कि स्टारकास्ट के साथ बॉलीवुड के तमाम सितारे फिल्म की सक्सेस का हिस्सा बनाने आए थे.

Bobby Deol

Bobby Deol at Animal success party (Photo Credits: Social Media)

बता दें कि अबरार के रूप में अभिनेता बॉबी देओल के अभिनय को दर्शकों और क्रिटिक्स ने जमकर सराहा है. इस सराहना से भावुक होकर बॉबी देओल फिल्म कि सक्सेस पार्टी में भावुक हो उठे, और वे ख़ुशी के आंसुओं को रोक नहीं पाए.

गौरतलब है कि बॉबी देओल ने अपने करियर के उस दौर को देखा है जहां वे सारी उम्मीदें खो चुके थे. हालांकि, अभिनेता ने 2018 में फिल्म रेस 3 से अभिनय में वापसी की और तब से वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन ‘एनिमल’ से एक्टर का करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: Kapil Sharma और Sunil Grover के फैंस के लिए Good News, दोनों एक साथ लगाएंगे कॉमेडी का तड़का

फिल्म की अपार सफलता के बाद हाल ही में एक्टर को मुंबई में संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म की सक्सेस पार्टी के बाद रोते हुए देखा गया. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल  हो रहा है. वायरल हुए वीडियो में, भावुक देयोल को आंसू पोंछते हुए देखा जा सकता है जबकि उनकी टीम उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़े लोगों से भी बातचीत की. उन्होंने कहा, ”बहुत बहुत धन्यवाद. भगवान वास्तव में दयालु रहे हैं. इस फिल्म के लिए इतना प्यार मिल रहा है, मुझे लगता है मैं सपना देख रहा हूं।”

You may also like