Kareena Kapoor: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर बॉबी देओल इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में हैं, जिसकी वजह से फिल्म ‘एनिमल’ में निभाया गया उनका शानदार किरदार. अपने छोटे से रोल को उन्होंने इतनी बखूबी से निभाया कि लोगों को दीवाना बना गए. पिछले काफी समय से एक सक्सेस को तरस रहे बॉबी देओल के लिए ‘एनिमल’ मील का पत्थर साबित हुई. वैसे इस बात से तो हर कोई वाकिफ है, कि फिल्म ‘बरसात’ और ‘सोल्जर’ जैसी जैसी सुपहिट फिल्में देने वाले बॉबी गजब के एक्टर हैं. तो फिर ऐसा क्या हो गया कि उनके करियर पर ब्रेक ही लग गया?
क्यों लगा था बॉबी देओल के करियर पर ब्रेक?

Image Source – Instagram
इस सवाल ने बॉली के सभी चाहने वालों को परेशान किया है. आज जब उन्हें लोगों से बेपनाह मोहब्बत मिल रही है, तो कई बार वो इमोशनल हो जाते हैं और उनकी उनकी आंखें डबडबा जाती हैं. अपने चाहनेवालों को वो इस प्यार के लिए धन्यवाद कहते थक नहीं रहे हैं. तो फिर इतने प्यारे इंसान और इतने काबिल एक्टर के करियर को बर्बाद करने के पीछे आखिर किसका हाथ था? तो इसके जवाब में एक नाम जो सबसे ज्यादा लिया जाता है, वो हैं बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का.
करीना की वजह से बॉबी देओल के हाथ से छिन गई थी ब्लॉकबस्टर फिल्म

Image Source – Instagram
शायद आपको इस बात की जानकारी हो या ना हो, लेकिन सोशल मीडिया पर इस बारे में कई बार जिक्र हो चुका है, कि बेबो ने ही बॉबी के करियर को तबाह किया था. दरअसल ये उन दिनों की बात है जब इम्तियाज अली अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जब वी मेट’ के लिए स्टार कास्ट का सलेक्शन कर रहे थे. उन्होंने फिल्म में लीड रोल के लिए करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ बॉबी देओल (Bobby Deol) के नाम को फाइनल कर दिया गया था. ये फिल्म बॉबी के करियर को नई उड़ान दे सकती थी, लेकिन करीना कपूर ने यहां ऐसी चाल चली कि फिल्म से बॉबी देओल का पत्ता साफ हो गया.
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan और Amrita Sigh के तलाक के वक्त Sharmila Tagore ने दिया था बेटे का साथ, एक्टर की मां ने खुद किया रिवील
अपने BF को फिल्म में लेना चाहती थीं करीना कपूर

Image Source – Web
दरअसल ये उन्हीं दिनों की बात है, जब करीना कपूर (Kareena Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक-दूसरे के प्यार में थे और दोनों एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खा रहे थे. ऐसे में बेबो की ख्वाहिश थी कि फिल्म ‘जब वी मेट’ में उनके अपोजिट शाहिद कपूर को कास्ट किया जाए. बेबो ने इम्तियाज अली के सामने शर्त रख दी कि शाहिद के साथ ही वो इस फिल्म को करेंगी, वर्ना नहीं करेंगी. बस क्या था, करीना की बात का मान रखा गया और बॉबी देओल (Bobby Deol) को रिप्लेस कर शाहिद का नाम फाइनलाइज कर दिया गया. और इस तरह बॉबी के हाथ से एक ब्लॉकबस्टर फिल्म चली गई. अगर इस फिल्म को बॉबी देओल ने किया होता, तो उनके करियर की स्टोरी कुछ और ही होती. शायद उन्हें सक्सेस पाने के लिए इतना लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता. वेल, अब तो यही कह सकते हैं, कि देर आए पर दुरुस्त आए.
ये भी देखें: Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी की मां ने एक बार मरने के लिए मांगा था जहर, एक्टर ने खुद किया खुलासा