बुधवार की रात को सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला हुआ, जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए। इस मामले में लगातार पुलिस टीम जांच में जुटी है। इसी बीच अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है। शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि, सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस के हाथ कई सुराग लगे हैं। जल्द से जल्द पुलिस आरोपी को पकड़ने में कामयाब होगी।
मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि, “पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उन्हें कई सुराग भी मिले हैं, और मुझे पूरा भरोसा है कि पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ लेगी”
गौरतलब है कि 16 जनवरी 2025 को सैफ अली खान के घर में देर रात घुसपैठिये ने उनपर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वो काफी गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्टर के शरीर पर चाकू से 6 वार किए गए थे, जिसके हाद घायल अवस्था में उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं।
एक्टर पर हुए इस मामले ने महाराष्ट्र की राजनीति को भी काफी गर्म करने का काम किया है। विपक्ष के नेता राज्य में सुरक्षा इंतजाम पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। जानकारी हो कि सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद जांच के मद्देनजर पुलिस की कई टीमें बनाकर मामले की छानबीन की जा रही है और करीना कपूर सहित 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो चालक ने किया खुलासा, बोले- वह खून से लथपथ थे…