मुंबई में एक बड़ी कंपनी की पूर्व अधिकारी के साथ करोड़ों रुपये का ऑनलाइन घोटाला हुआ है। व्हाट्सएप कॉल पर खुद को पुलिस और सीबीआई अधिकारी बताकर ठगों ने महिला को डराया और उनसे 25 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
आजकल ऑनलाइन ठगी के मामले बहुत बढ़ गए हैं। अक्सर ठग किसी बड़े अधिकारी या सरकारी कर्मचारी बनकर लोगों को फ़ोन करते हैं और उनसे पैसा ऐंठ लेते हैं। इसी तरह का मामला मुंबई में भी हुआ है।
मुंबई साइबर पुलिस ने बताया कि पश्चिमी उपनगरों में रहने वाली बुजुर्ग महिला को फोन करके ठगों ने कहा कि उनका नाम एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आया है। फिर एक के बाद एक कई कॉल आए और ठगों ने खुद को पुलिस और सीबीआई अधिकारी बताकर महिला से दो महीने में 25 करोड़ रुपए मंगवा लिए। हालांकि, महिला ने 10 अप्रैल को एफआईआर दर्ज कराई है और कुछ बैंक खातों में जमा पैसों को ज़ब्त भी कर लिया गया है। लेकिन ठगों ने पहले ही बड़ी रकम निकाल ली है।
बुजुर्ग लोग अक्सर ऐसी ठगी का शिकार बन जाते हैं क्योंकि उन्हें ऑनलाइन बैंकिंग और धोखाधड़ी की सही जानकारी नहीं होती है। पुलिस लोगों से अपील करती है कि अनजान नंबरों से आने वाले कॉल पर विश्वास न करें और किसी को भी बैंक अकाउंट की जानकारी न दें।