मनोरंजन

Fighter: ‘फाइटर’ से सामने आया Deepika Padukone का फर्स्ट लुक, स्क्वाड्रन पायलट के लुक में जंच रही हैं अभिनेत्री

Fighter
Deepika Padukone first look from Fighter (Photo Credits: Instagram)

Fighter: बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण फिल्म ‘पठान’ के बाद अब ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ में नज़र आएंगी. ‘फाइटर’ के अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म चर्चा में बनी हुई है. पहली बार फैन्स को दीपिका और ऋतिक की धमाकेदार जोड़ी बड़े परदे पर देखने को मिलेगी. आज फिल्म से दीपिका का फर्स्ट लुक रिविल किया गया है. जिसमें दीपिका काला चश्मा लगाए वर्दी में नजर आ रही हैं. फर्स्ट लुक देख फैन्स का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है.


दीपिका पादुकोण ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए अपने किरदार का नाम भी रिवील कर दिया है. जी हां, पोस्टर के मुताबिक फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम होगा ‘मिन्नी’. इसी के साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट का भी खुलासा किया गया है. फिल्म ‘फाइटर’ अगले साल 25 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ होगी.

ये भी पढ़ें: Dunki Trailer: Shahrukh Khan की ‘डंकी’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, अंग्रेजों से लिया पंगा

Fighter

Deepika Padukone first look from Fighter (Photo Credits: Instagram)

दीपिका ने अपनी इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘स्क्वाड्रन लीडर मिनी राठौर, कॉल साइन- मिनी, डेसिग्नेशन- स्क्वाड्रन पायलट, यूनिट- एयर ड्रैगन.’

 

 

 

You may also like