गणेश चतुर्थी के अवसर पर अरबपति अंबानी परिवार ने मंगलवार को एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में राजनेता से लेकर पुलिस अधिकारी और बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की. इस मौके पर आलिया भट्ट, सलमान खान, राज ठाकरे, जान्हवी कपूर, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और कई अन्य बड़े नाम शामिल थे.
इस पार्टी में बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान अपने परिवार के साथ पहुंचे. वहीं अभिनेत्री अलिया भट्ट लाल रंग की साड़ी में पहुंचीं. उनके साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ निर्देशक और करीबी दोस्त अयान मुखर्जी भी शामिल हुए. हालांकि अलिया के साथ उनके पति रणबीर कपूर नजर नहीं आए. सलमान खान अपनी भतीजी अलिजेह अग्निहोत्री के साथ इस पार्टी में पहुंचे.
#WATCH | Actor Shah Rukh Khan along with family arrived at Mukesh Ambani’s residence ‘Antilia’ in Mumbai to attend Ganesh Chaturthi celebrations. #GaneshChaturthi2023 pic.twitter.com/SuvtFBxxpX
— ANI (@ANI) September 19, 2023
रणवीर और दीपिका भी परफेक्ट कपल लग रहे थे. ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ पहुंचीं. ऐश्वर्या ने नीले रंग का सूट पहना था और आराध्या ने पीले रंग का सूट चुना था. शाहिद कपूर को पत्नी मीरा राजपूत के बिना देखा गया, जबकि उनकी कबीर सिंह की सह-कलाकार कियारा आडवाणी अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पहुंचीं. बोनी कपूर ने छोटी बेटी ख़ुशी कपूर को कंपनी दी, जबकि बड़ी बेटी जान्हवी कपूर अकेले पहुंचीं.
#WATCH | Film actors Ranveer Singh and Deepika Padukone arrived at Mukesh Ambani’s residence ‘Antilia’ in Mumbai to attend Ganesh Chaturthi celebrations. (19.09) #GaneshChaturthi pic.twitter.com/hhEodOUNWI
— ANI (@ANI) September 19, 2023