मुंबई में गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. बप्पा के आगमन से लेकर विसर्जन तक इन १० दिनों में पूरा शहर बप्पा की भक्ति में लीन होकर जगमगा उठता है. ढोल नगाड़ों और ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों के बीच कल अनंत चतुर्थी पर 10 दिवसीय गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया. मुंबई में भक्तों की मौजूदगी में शुक्रवार सुबह 3 बजे तक 37,599 गणेश प्रतिमाओं को कृत्रिम तालाबों सहित जल निकायों में विसर्जित कर दिया गया.
बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि शाम 6 बजे तक, कुल 7,950 मूर्तियों का विसर्जन किया जा चुका था, जिनमें 7,513 घरेलू मूर्तियाँ, 329 ‘सार्वजनिक’ या सार्वजनिक मूर्तियाँ और 108 देवी गौरी की मूर्तियाँ शामिल थीं.