Govinda: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपर सक्सेसफुल एक्टर गोविंदा के पास आज भले ही फिल्में नहीं हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब इंडस्ट्री में उनके नाम की तूती बोलती थी। उनका स्टारडम लोगों के सिर चढ़कर बोलता था। ‘कूली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘राजा बाबू’ जैसी अनेकों फिल्मों के जरिये उन्होंने लोगों को दीवाना बना रखा था। वो जितने शानदार एक्टर हैं उतने ही कमाल के डांसर और कॉमेडियन भी हैं। कह सकते हैं कि खूबियों के बखान हैं गोविंदा और वो बाय नेचर भी काफी डाउन टू अर्थ हैं, लेकिन इन सबके बावजूद एक बार उनके एक को-स्टार ने उन्हें सरेआम जोरदार थप्पड़ मार दिया था, जिसकी वजह से गोविंदा काफी परेशान हो गए थे।
बता दें कि गोविंदा (Govinda) को थप्पड़ मारने वाला शख्स कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी थे। कहते हैं कि अमरीश पुरी वक्त के बहुत पाबंद थे। चाहे कैसी भी परिस्थिती हो, सेट पर हमेशा को सही वक्त पर पहुंच जाया करते थे, तो वहीं गोविंदा अपनी लेट लतीफी के लिए काफी फेमस हैं। एक बार किसी फिल्म में गोविंदा के साथ अमरीश पुरी काम कर रहे थे। सुबह को 9 बजे फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी। अमरीश पुरी तो हमेशा की तरह टाइम पर पहुंच गए थे, लेकिन गोविंदा को सेट पर पहुंचने में काफी देर हो गई थी।
देरी एक-दो घंटे की नहीं, बल्कि पूरे 9 घंटे देर हो गए थे गोविंदा (Govinda), जिसकी वजह से अमरीश पुरी के गुस्से का पारा सातवें आसमान पर पहुंच चुका था। ऐसे में जैसे ही गोविंदा सेट पर पहुंचे अमरीश पुरी उनपर बरस पड़े। दोनों बीच थोड़ी बहुत कहा-सुनी भी हो गई और गुस्से में तमतमाए अमरीश पुरी ने गोविंदा को जोरदार थप्पड़ दे डला। अब भले ही अमरीश पुरी कितने भी सीनियर एक्टर क्यों ना हो, गोविंदा (Govinda) भी अपने समय के सुपरस्टार रहे हैं। अमरीश पुरी के उनके सेल्फ रिस्पेक्ट को बुरी तरीके से चोट पहुंचाई थी, जिसकी वजह से गोविंदा ने कसम खा ली थी कि वो फिर कभी अमरीश पुरी के साथ काम नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें: नवी मुंबई में इंजीनियर बना फिल्मकार, शॉर्ट फिल्म ने DPIFF में किया कमाल!