Junior Mehmood Dies: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म स्टार जूनियर महमूद अब इस दुनिया में नहीं रहे. 67 साल की उम्र में उनका निधन मुंबई स्थित उनके निजी आवास पर हो गया. दरअसल पिछले लंबे समय से वो कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. उनके देहांत की जानकारी उनके करीबी दोस्त सलाम काजी ने दी. काजी ने बताया कि जूनियर महमूद (Junior Mehmood) पिछले काफी समय से बीमार थे और लगातार उनकी हालत खराब होती जा रही थी. हालात ऐसे हो गए थे कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था. काफी कोशिशों के बावजूद आखिरकार उन्होंने शुक्रवार, यानि कि 8 दिसंबर 2023 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

Image Source – Web
कुछ दिनों पहले ही पता चली कैंसर की बीमारी
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जूनियर महमूद (Junior Mehmood) का नाम वैसे तो नईम सैय्यद था, लेकिन उनकी काबीलियत के कारण वो जूनियर महमूद के तौर पर फेमस हुए. आपको जानकर हैरानी होगी कि मृत्यु से महज 18 दिन पहले ही उनके परिवार वालों को इस बात की जानकारी हुई कि उन्हें पेट का कैंसर है, जिसके बाद उन्हें मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया. वहां के डीन ने बताया कि उनका कैंसर काफी बुरे स्टेज पर है. ऐसे में उन्हें कीमो थेरेपी देना और उनका इलाज करना काफी ज्यादा दर्दनाक हो जाएगा. ऐसे में उन्हें डॉक्टरों ने ये सुझाव दिया कि घर पर ही उनकी देखभाल की जाए.

Image Source – Web
पूरी हुई थी आखिरी इच्छा
हाल की ही बात है, जब जूनियर महमूद (Junior Mehmood) से मिलने के लिए उनके आवास पर एक्टर जितेंद्र, जॉनी लीवर और सचिन पिलगांवकर सहित कई फिल्मी हस्तियां पहुंचे थे. बता दें कि जूनियर महमूद ने जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. ऐसे में जैसे ही जितेंद्र और सचिन को इस बात की खबर लगी, तो बिना देरी के वो उनसे मिलने पहुंच गए थे. आप ये भी कह सकते हैं कि शायद ये उनकी आखिरी इच्छा थी, जो पूरी हो गई थी.

Image Source – Web
महमूद ने दिया था जूनियर महमूद को अपना नाम
जानकारी हो कि जूनियर महमूद (Junior Mehmood) ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. साल 1966 में आई फिल्म ‘मोहब्बत जिंदगी है’ में उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट का काम किया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. वहीं फिल्म ‘सुहागरात’ में दिग्गज अभिनेता महमूद के साथ भी उन्होंने काम किया था. ये फिल्म साल 1968 में आई थी. उनके काम से प्रभावित होकर महमूद ने ही नईम सैय्यद को जूनियर महमूद (Junior Mehmood) का नाम दिया था.

Image Source – Web
जूनियर महमूद (Junior Mehmood) ने अपने पूरे फिल्मी करियर में देव आनंद, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और जितेंद्र जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ अनेकों फिल्मों में काम किया. फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी सीरियलों में भी कई यादगार किरदार निभाए थे. आखिरी बार वो सब टीवी के सीरियल ‘तेनालीराम’ में नजर आए थे, जो साल 2019 में आई थी.