Karan Johar: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर करण जौहर हमेशा किसी न किसी वजह से टॉक ऑफ द टाउन बने रहते हैं। वैसे तो ज्यादातर वो अपने फैशन सेंस को लेकर लाइमलाइट चुराते हैं, लेकिन इसबार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये ना जाने किसपर उन्होंने तंज कसा है, कि उनका पोस्ट वायरल हो गया है। उन्होंने एक्स हैंडल के अपने अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिये जो कुछ भी लिखा है, उससे ऐसा लगता है, मानो वो अपने गुस्से की भड़ास किसी पर निकाल रहे हैं।

Imsge Source – Instagram
अब आप सोच रहे होंगे कि, ऐसा क्या कह दिया है करण जौहर ने? तो बता दें कि एक्स हैंडल पर करण जौहर ने एक पोस्ट में लिखा है कि, “फिलर लगा लो फुलफिलमेंट नहीं मिलती…मेकअप लगा लो उम्र घटती है। करलो जितना भी बोटॉक्स, लगोगे जैसे मधुमक्खी ने काट लिया। नाक बदलने से गंध इत्र नहीं बनती, सर्जरी करवाने से बाहरी शरीर भले ही बदल भी जाए, लेकिन मेरी जान फितरत नहीं बदलती।”

Image Source – Instagram
करण जौहर (Karan Johar) के इस पोस्ट ने लोगों को बुरे तरीके से कनफ्यूज कर दिया है, कि अपने इस मैसेज के जरिये आखिर वो टारगेट किसे बना रहे हैं। क्या किसी से करण का झगड़ा हो गया, बात-विवाद हो गया। या कुछ और? आखिर मामला है क्या? वैसे फिल्म मेकर के इस पोस्ट ने उनके चाहने वालों को सोचने पर मजबूर कर ही दिया है, साथ ही उनके कुछ अनजान दुश्मनों की चौकन्ना जरूर कर दिया होगा। वेल आपको क्या लगता है, कि करण ने ऐसा पोस्ट क्यों किया होगा?
ये भी पढ़ें: Govinda: सेट पर लेट पहुंचने के कारण जब इस दिग्गज एक्टर ने गोविंदा को सरेआम जड़ दिया था थप्पड़