मुंबई

Maharashtra Good News: क्रिसमस और नए साल का मजा होगा दोगुना, देर रात तक खुले रहेंगे वाइन शॉप

Wine Shop
Image Source - web

Maharashtra Good News: क्रिसमस और नए साल का आगमन होते हीं देशभर के लोग जश्न में डूब जाते हैं. ऐसे में जो आदतन वाइन पीने के आदि नहीं होते हैं, उनमें से भी बहुत सारे लोग पार्टी को इंजॉय करने के इरादे से इस दिन ड्रिंक करने से खुद को रोक नहीं पाते. क्रिसमस और नए साल के मौके पर लोगों की ख्वाहिश रहती है कि बियर बार और वाइन शॉप जैसी जगहें देर रात तक खुली रहे, ताकि लोग इस बेहद ही खास दिन को खुलकर और मजे से जी सके.

देर रात तक वाइन शॉप खोलने की मिल गई अनुमति (Maharashtra Good News)

तो अब महाराष्ट्र में रहने वालों के लिए गुड न्यूज आ गई है. वो ये कि राज्य में क्रिसमस और नए साल के मौके पर देर रात तक बियर बार और वाइन शॉप खुले रहेंगे. महाराष्ट्र राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की ओर से क्रिसमस की रात और नए साल की पूर्व संध्या, यानी कि 31 दिसंबर की रात को शराब की दुकानें, बियर बार और परमिटेड कमरों को देर रात तक खुले रहने की अनुमति दे दी है.

ये भी पढ़ें: Mumbai SRA Project: अब 5 साल में ही बेच पाएंगे SRA के घर, दोनों सदनों में पारित हुआ विधेयक

इतने बजे तक खुले रहेंगे बियर बार (Maharashtra Good News)

एक्साइज विभाग ने जो नोटिस जारी किया है, उसके अनुसार बियर बार और परमिटेड रूम सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे, तो वहीं शराब की दुकानों को रात 1:30 बजे तक खोले रखने की अनुमती दी गई है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शराब की दुकानों को खुले रहने की नियमित डेडलाइन रात 10:30 बजे तक है, जबकि बियर बार्स और परमिट रुम को खुले रहने की नियमित डेडलाइन रात 1:30 बजे तक है.

ये भी पढ़ें: Mumbai BMC News: नाले में कचरा डालना अब पड़ेगा महंगा, BMC करेगी दंडात्मक कार्रवाई

You may also like