महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में खुलेआम HSC परीक्षा में नकल, पुलिस के सामने छात्रों को दिए जा रहे थे ‘कॉपियां’

महाराष्ट्र में खुलेआम HSC परीक्षा में नकल, पुलिस के सामने छात्रों को दिए जा रहे थे 'कॉपियां'
महाराष्ट्र में 12वीं (HSC) की परीक्षा के दौरान छात्रों को नकल करवाने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो जलना ज़िले के मंठा तालुका का बताया जा रहा है, जहां पुलिस की मौजूदगी में भी नकल करवाई गई।

महाराष्ट्र में बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल की घटनाएं आम हैं। सरकार की ओर से नकल रोकने के लिए कई तरह के इंतज़ाम किए जाते हैं, बावजूद इसके परीक्षाओं में नकल का सिलसिला जारी रहता है।

महाराष्ट्र में हो रही बारहवीं (HSC) की परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर नकल कराने का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो जलना ज़िले के मंठा तालुका का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि परीक्षा केंद्र के बाहर कुछ लोग छात्रों को ‘कॉपियां’ दे रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि वहां मौजूद पुलिस भी इस नकल को रोकने में नाकाम रही।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना केमिस्ट्री के पेपर के दौरान रेणुका विद्यालय और स्वामी विवेकानंद कॉलेज में हुई है। वीडियो में लोग पेपर की ‘कॉपियां’ लेकर दीवार फांदकर और पेड़ पर चढ़कर परीक्षा केंद्र के अंदर तक पहुंचाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

जलना के ज़िलाधिकारी ने ‘कॉपी-मुक्त’ अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए हैं। नकल रोकने के लिए ग्रुप डेवलपमेंट ऑफिसर, बाल विकास प्रकल्प अधिकारी और तालुका कृषि अधिकारी सहित 26 अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है।

यह भी पढ़ें- स्कूलों में प्रवेश की उम्र को लेकर मचा घमासान, अभिभावक परेशान

महाराष्ट्र में परीक्षाओं के दौरान नकल रोकना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। इस घटना के सामने आने के बाद बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए किए जा रहे इंतज़ामों की पोल खुल गई है।

You may also like