जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से ही वहां के हालात बदलने लगे हैं। पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, और कई राज्य वहां निवेश करने की सोच रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में सबसे बाज़ी मारी है – कश्मीर के बुडगाम में “महाराष्ट्र भवन” बनाने के लिए उन्होंने ढाई एकड़ ज़मीन खरीद ली है!
कश्मीर के इचगाम में, श्रीनगर हवाई अड्डे के करीब, ये महाराष्ट्र भवन बनाया जाएगा। जम्मू-कश्मीर सरकार ने इस ज़मीन ट्रांसफर के लिए 8.16 करोड़ की मंजूरी दे दी है। पिछले साल जून में महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल मनोज सिन्हा से भेंट की थी, तभी से ये जमीन खरीदने की बात चल रही थी।
पहले, धारा 370 की वजह से, सिर्फ स्थायी कश्मीरी नागरिक ही वहां जमीन खरीद सकते थे। लेकिन सरकार के पास ये अधिकार था कि वो किसी इंडस्ट्री या बाहर के लोगों को 99 साल की लीज पर ज़मीन दे सके। अब तो सब कुछ बदल गया है, और लगता है कि कश्मीर में विकास के नए दौर की शुरुआत होने वाली है।
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने हाल ही में बजट भाषण के दौरान घोषणा की थी कि श्रीनगर और अयोध्या में दो महाराष्ट्र भवन बनाए जाएंगे। इससे वहां जानेवाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए और सुविधाएं होंगी। सरकार ने इसके लिए 77 करोड़ बजट में रखे हैं।
कश्मीर में अभी बर्फबारी हो रही है, पर थोड़े दिनों में वहां का मौसम बहुत खुशनुमा हो जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने सही मौके पर ये फ़ैसला लिया है! अब देखना होगा कि क्या दूसरे राज्य भी महाराष्ट्र का अनुसरण करके कश्मीर में कुछ प्रोजेक्ट्स शुरू करते हैं। वैसे भी, कश्मीरी टूरिज्म को इससे बड़ा बूस्ट मिलेगा, ये तो पक्का है!