मुंबईदेश-विदेश

Maharashtra News: महाराष्ट्र में 2023 में 52 टाइगर की हुई मौत, जानें देशभर के आंकड़े और किन वजहों से हुई उन बाघों की मौत

Maharashtra News
Image Source - Web

Maharashtra News: साल 2023 बीत चुका है. जाने वाला ये साल कई मामलों में काफी अच्छा रहा, तो कुछ मामलों में काफी बुरा भी रहा. साल 2023 में भारत देश ने कई वन्यजीवों को हमेशा के लिए खो दिया. खासकर बाघ और तेंदुओं की मौत ने इनकी आबादी पर काफी बुरा असर डाला. भारत के वन्यजीव संरक्षण सोसायटी द्वारा संकलित डेटा के अनुसार साल 2023 में देशभर में 204 बाघों ने अपनी जान गंवाई.

देशभर में हुई इन बाघों की मौत अलग-अलग वजहों से हुई है, जिनमें किसी ने अपनी जान प्राकृतिक कारणों से गंवाई, तो कहीं शिकार के कारण इनकी मौत हुई. तो कई जगहों पर आपसी संघर्ष भी बाघों की मौत का कारण बना. बता दें कि वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन सोसायटी ऑफ इंडिया की ओर से ये खुलासा किया गया है.

महाराष्ट्र में हुई सबसे ज्यादा बाघों की मौत (Maharashtra News)

मिली जानकारी के अनुसार देशभर में सबसे ज्यादा बाघों की मौत साल 2023 में महाराष्ट्र में हुई है. महाराष्ट्र में भी बाघों के मौत की वजह अलग-अलग है. बताया जा रहा है कि सिर्फ महाराष्ट्र में साल 2023 में 52 बाघों की मौत हो गई. दूसरे नंबर पर मध्यप्रदेश है, जहां पर 45 बाघों की मौत हुई. तो वहीं तीसरे नंबर पर उत्तराखंड है, जहां पर 26 बाघों ने अपनी जान गंवाई.

महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड के अलावा कर्नाटक में भी 13 बाघों ने साल 2023 में अपनी जान गंवाई. जबकि केरल में 15, तमिलनाडु में 15, राजस्थान में 10, असम में 10, आंध्र प्रदेश में 2 और ओडिशा में भी 2 बाघों की जान चली गई.

ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: 8 महिला पुलिसकर्मियों ने किया दिल दहला देने वाला खुलासा, पुलिस महकमें में फैली सनसनी

आपस में लड़कर मर गए 46 बाघ (Maharashtra News)

बाघों की मौत के इस आंकड़े के अनुसार देशभर में मरनेवाले 204 बाघों में से 46 बाघ ऐसे थे, जिनकी मौत आपस में लड़ने से हो गई. इनके अलावा प्राकृतिक कारणों से 79 बाघों ने जान गंवाई, जबकि इलाज के दौरान 14 बाघों की मौत हुई. तो वहीं ट्रेन और सड़क हादसों की वजह से 7 बाघों की जान चली गई. 2 बाघों की मौत किसी दूसरे जीव से लड़ाई में हुई, जबकि 1 बाघ को पुलिस या फिर वन विभाग ने किसी वजह से गोली मारी, या फिर ग्रामीणों ने उसे मार डाला.

गौरतलब है कि 9 अप्रैल 2023 को जारी अखिल भारतीय बाघ अनुमान के अनुसार भारत में साल 2018 में 2967 बाघ थे, जो साल 2022 में बढ़कर 3167 हो गई थी. लेकिन अब इतने बाघों की मौत ने इनकी जनसंख्या को फिर से कम कर दिया है.

ये भी देखें: Dawood Ibrahim: OMG, तो इसलिए डॉन की 15 हजार की प्रॉपर्टी खरीदी 2 करोड़ में, जानकर आप सिर पकड़ लेंगे अपना

You may also like