Maharashtra News: 22 जनवरी 2024 को महाराष्ट्र में छुट्टी की घोषणा की गई है. जानकारी हो कि ये छुट्टी अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर घोषित की गई है. इस दिन महाराष्ट्र के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे.
महाराष्ट्र सरकार ने इस छुट्टी का ऐलान 19 जनवरी 2024 को किया है. सरकार ने कहा कि ये छुट्टी लोगों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर का साक्षी बनने का मौका देगी.
इससे पहले उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, गोवा, ओडिशा और राजस्थान सरकार ने 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की थी. राज्य सरकारों के साथ ही केंद्र सरकार ने भी 22 जनवरी को आधी छुट्टी का ऐलान किया है.
गौरतलब है कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. इस अवसर पर देश भर में उत्सव का माहौल रहेगा.
ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir News: मंदिर में स्थापित हुई राम लला की मूर्ती, जल्द मिलेंगे दर्शन