Ayodhya Ram Mandir News: देशभर में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जश्न का माहौल है. ऐसे में इस शुभ दिन को और खास बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. ताकि हर कोई अपने घर में बैठकर बिना किसी परेशानी के ओयोध्या में होनेवाले प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आराम से देख सके. जानकारी हो कि राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार के सभी कार्यालय 22 जनवरी के दिन आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. साथ ही देशभर के बैंकों में भी आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है.
22 जनवरी के दिन देश के कई राज्यों में शराब और मांस आदि की दुकानें बंद रखे जाने की बात भी कही गई है. जहां तक छुट्टी की बात है, तो चुकी उत्तर प्रदेश में अयोध्या है, तो ऐसे में सबसे पहले यूपी में ही आदित्य सरकार की ओर से छुट्टी का ऐलान किया गया था. इस दिन राज्य के सारे स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे. साथ ही उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को सभी शराब और मांस इत्यादि की दुकानें बंद रहेंगी.
MP में भी रहेगा अवकाश
22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. साथ ही मध्य प्रदेश में भी शराब और मांस इत्यादि की दुकानें बंद रहेंगी.
छत्तीसगढ़ में स्कूल-कॉलेजों में रहेगी छुट्टी
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर यूपी और एमपी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी छुट्टी का ऐलान किया गया है. इस दिन यहां के स्कूल और कॉलोजों को बंद रखने की बात कही गई है. साथ ही छत्तीसगढ़ में भी शराब और मांस इत्यादि की बिक्री पर इस दिन रोक रहेगी.
हरियाणा के स्कूलों में होगी छुट्टी (Ayodhya Ram Mandir News)
हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने 22 जनवरी के दिन राज्य में स्कूल और कॉलेजों के लिए छुट्टी का ऐलान किया है. साथ ही इस दिन राज्य भर में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
गोवा में भी रहेगी छुट्टी
22 जनवरी के शुभ दिन को और खास बनाने के लिए गोवा के स्कूलों और सरकारी कार्यालयों को पूरे दिन के लिए छुट्टी का ऐलान किया गया है.
ये भी पढ़ें: National News: अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं जा सकेंगे कोचिंग, वर्ना कोचिंग सेंटरों को भरना होगा इतना जुर्माना
असम में होगा हाफ डे (Ayodhya Ram Mandir News)
22 जनवरी के दिन असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में हाफ डे का ऐलान किया है. यानी कि पूरे राज्य में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है.
ओडिशा में भी आधे दिन के लिए होगी छुट्टी
22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ओडिशा में नवीन पटनायक सरकार ने आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है.
उत्तराखंड और महाराष्ट्र सरकार भी कर सकती है छुट्टी का ऐलान
इन राज्यों के अलावा उत्तराखंड और महाराष्ट्र सरकार भी 22 जनवरी के दिन राज्य में छुट्टी की घोषणा कर सकती है. हालांकि खबर लिखे जाने तक उत्तराखंड और महाराष्ट्र सरकार की ओर से छुट्टी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. (Ayodhya Ram Mandir News)