Maharashtra ONTV News: महाराष्ट्र सरकार ने छत्रपति शिवाजी महाराज के शिवराज्यभिषेक समारोह के उपलक्ष्य में चलता-फिरता रेलवे म्यूजियम बनाने के लिए 25 करोड़ रुपए निधि वितरित करने को प्रशासनिक मंजूरी दी है। बता दें कि ये म्यूजियम आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बनाया जाएगा। शुक्रवार, यानी कि 3 फरवरी 2024 को राज्य के सांस्कृतिक कार्य विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है।
जानकारी हो कि गोरेगांव स्थित महाराष्ट्र फिल्म, रंगभूमि और सांस्कृतिक विकास महामंडल के जरिए रेलवे म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा। रेलवे म्यूजियम बनाने के लिए राज्य के विधि सलाहकार की सहमति से भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के साथ करार किया जाएगा। (Maharashtra ONTV News)
महाराष्ट्र फिल्म, रंगभूमि और सांस्कृतिक विकास महामंडल के प्रबंध निदेशक को आईआरसीटीसी का अधिकृत शुल्क अदा करने के लिए प्राधिकृत किया गया है। इससे पहले राज्यपाल रमेश बैस ने कहा था कि प्रदेश में छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक शिवाजी महाराज महाराष्ट्र की अस्मिता के प्रतीक हैं। प्रदेश की पहचान और अस्तित्व शिवाजी महाराज के कारण ही है।
ये भी पढ़ें: Mumbai ONTV News: लोकल ट्रेनों के लिए 1578 करोड़ रुपये का आवंटन, जानिए क्या होगा फायदा
साथ ही रमेश बैस ने कहा था कि शिवराज्याभिषेक समारोह के उपलक्ष्य में शिवाजी महाराज सर्किट तैयार करने की योजना बनाए। इसके साथ ही राज्य के किलों के संवर्धन के लिए अभियान शुरु करें। राजभवन में राज्यपाल ने शिवाजी महाराज के शिवराज्याभिषेक समारोह के उपलक्ष्य में सहस्त्र जलकलश लेकर जाने वाले रथ को हरी झंडी दिखाई थी।
बता दें कि 6 जून 1674 को छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था। इसे लेकर भव्य रूप में समारोह मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया है। गौरतलब है कि इसी दिन शिवाजी महाराज को रायगड में ‘छत्रपति’की पदवी मिली थी और उनका राज्याभिषेक करवाया गया था। (Maharashtra ONTV News)
ये भी पढ़ें: Mumbai ONTV News: बीएमसी ने पेश किया 59,954 करोड़ रुपये का बजट, तटीय सड़क और जीएमएलआर परियोजनाओं को मिलेगा बड़ा फंड