Maharashtra ONTV News: एक कबूतर, जिसे पिछले साल मई में चीनी जासूस होने के संदेह में पकड़ा गया था, उसे आठ महीने बाद रिहा कर दिया गया है। जानकारी हो कि पक्षी को आरसीएफ पुलिस ने उपनगरीय चेंबूर के पीर पाउ जेट्टी में पकड़ा था। पुलिस ने कहा कि पक्षी के पैर में दो छल्ले बंधे थे और उसके दोनों पंखों के नीचे चीनी भाषा में कुछ संदेश लिखे हुए थे।
आरसीएफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच पूरी होने के बाद जासूसी का आरोप हटा दिया गया है। बता दें कि पकड़े जाने के बाद कबूतर को एक पशु अस्पताल में हिरासत में रखा गया था।
पक्षी ताइवान से रेसिंग में भाग लेता था
आरसीएफ पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि परेल इलाके में बाई सकरबाई दिनशा पेटिट हास्पिटल फार एनिमल्स ने सोमवार को पुलिस से पक्षी को छोड़ने की अनुमति मांगी थी। इसके बाद मंगलवार को उसे मुक्त कर दिया गया। (Maharashtra ONTV News)
ये भी पढ़ें: Mumbai ONTV News: बांद्रा वर्ली सी लिंक से छलांग लगाकर सुसाइड करना चाहती थी महिला, कटन्टेबल ने बचाया
अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कबूतर ताइवान में खुले पानी में रेसिंग में भाग लेता था। ऐसे ही एक कार्यक्रम के बाद वो उड़कर भारत आ गया।उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा कबूतर की रिहाई के लिए ‘अनापत्ति’ दिए जाने के बाद अस्पताल ने कबूतर को मुक्त कर दिया।
पक्षी पूरी तरह से स्वस्थ है
अधिकारी ने कहा कि पक्षी पूरी तरह से स्वस्थ है। रिहा करने से पहले उसकी चिकित्सकीय जांच की गई थी। हालांकि कबूतर की रिहाई ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सरकार को इस मामले की गहन जांच करनी चाहिए। तो वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि कबूतर को रिहा करना सही निर्णय है। (Maharashtra ONTV News)