Maharashtra ONTV News: महाराष्ट्र में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से राज्य मंत्रिमंडल ने गोंदिया, जलगांव, लातूर, बारामती, सांगली (मिरज) और नंदूरबार में नए नर्सिंग महाविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है। ये सभी नर्सिंग महाविद्यालय संबंधित जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज से संलग्न होंगे। प्रत्येक महाविद्यालय में प्रवेश क्षमता 100 विद्यार्थियों की होगी।
इस पहल के लिए राज्य सरकार द्वारा पहले चार वर्षों के लिए लगभग ₹173.88 करोड़ प्रदान किए जाएंगे। पांचवें वर्ष से हर साल ₹13.99 करोड़ रुपये की निधि दी जाएगी। नंदूरबार और गोंदिया के नर्सिंग महाविद्यालयों के विकास के लिए केंद्र सरकार की नर्सिंग शिक्षा योजना के तहत ₹10-10 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे। इसमें केंद्र सरकार 60 प्रतिशत यानी ₹6 करोड़ रुपए और राज्य सरकार 40 प्रतिशत यानी ₹4 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इन दोनों कॉलेजों के निर्माण कार्य, फर्नीचर, मशीनरी, मानव संसाधन और अन्य कामों के लिए ₹32.97 करोड़ रुपए खर्च को मंजूरी दी गई है। जलगांव, लातूर, बारामती और सांगली (मिरज) में महाविद्यालयों के लिए ₹107.94 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। नए नर्सिंग महाविद्यालयों के लिए आवश्यक पदों को उच्चस्तरीय सचिव समिति की मंजूरी से भरा जाएगा। (Maharashtra ONTV News)
ये भी पढ़ें: Maharashtra ONTV News: जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में खोले जाएंगे माताओं के लिए स्तनपान कक्ष
इंटर्नशिप स्टाइपेंड में बढ़ोतरी:
महाराष्ट्र राज्य के सरकारी एवं अनुदानित चिकित्सा, दंत, आयुर्वेद, यूनानी और होमियोपैथी महाविद्यालयों में इंटर्नशिप से जुड़े हुए विद्यार्थियों को मिलने वाले स्टाइपेंड (विद्यावेतन) को बढ़ाकर प्रति महीने ₹18 हजार रूपए कर दिया गया है। यह वृद्धि फरवरी 2024 से प्रभावी होगी। इसके अलावा, विदेश से चिकित्सा की डिग्री लेकर इंटर्नशिप करने वाले विद्यार्थियों को भी अब भारत में उनकी इंटर्नशिप की अवधि में ₹18 हजार प्रति माह स्टाइपेंड प्राप्त होगा।
ये भी पढ़ें: Maharashtra ONTV News: बोर्ड परीक्षाओं की व्यापक तैयारी, नकल पर रहेगी 8 उड़नदस्तों की नजर