मुंबई

Maharashtra ONTV News: फॉरेक्स ट्रेडिंग में डबल मुनाफा देने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को दहिसर पुलिस ने सतारा से किया गिरफ्तार

Maharashtra ONTV News

Maharashtra ONTV News: मुंबई के दहिसर पुलिस के साइबर अधिकारियों ने एक ऐसे अरोपी को गिरफ्तार किया है। जो फॉरेक्स ट्रेडिंग में डबल मुनाफा देने के नाम पर लाखों की ठगी किया करता था।

आरोपी ने खुद को फॉरेक्स मार्केट का ट्रेनर बताकर यूट्यूब चैनल बाउंस बैक विथ आकाश पवार का चलाया करता था। जिसमें आई एक्स ग्लोबल प्रोजेक्ट के माध्यम से फॉरेक्स मार्केट की ट्रेनिंग दिया करता था।

आरोपी के यूट्यूब चैनल को देखकर फरियादी महिला ने आरोपी से संपर्क किया। जिसमें आरोपी ने फरियादी महिला को विश्वास में लेकर 2 लाख 87 हजार का फॉरेक्स ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट कराया। कुछ दिनों तक महिला को पैसे दिए।

लेकिन जब कई महीना बितने के बाद जब महिला को कोई पैसे नही मिला तो महिला को लगा उसके साथ ठगी हुआ है। फरियादी महिला तुरंत दहिसर पुलिस स्टेशन के साइबर अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक अंकुश दांडगे, पुलिस शिपाहि श्रीकांत देशपांडे से संपर्क किया। साइबर पुलिस के अधिकारियों ने मामला दर्ज कर मामले की जांच सुरु की। (Maharashtra ONTV News)

वरिष्ठ अधिकारियों में मार्गदर्शन में टीम बनाकर आरोपी को सतारा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम आकाश महेंद्र पवार (25) है। जो पवारवाडी पुणे का रहने वाला है। जांच में पता चला कि आरोपी आकाश महेंद्र पवार 12वी तक पढ़ा हुआ है और उसने यूट्यूब से ही फॉरेक्स ट्रेडिंग के मार्केट की ट्रेनिंग ली है।

अब खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर लोगो को ठगने का काम कर रहा है। जिसके पहले ही ठगी में दहिसर के साइबर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दहिसर पुलिस ने आरोपी के पास से 97 हजार रुपये बरामद किया। आगे की जांच दहिसर की साइबर पुलिस कर रही है। (Maharashtra ONTV News)

You may also like