रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता
Mumbai Crime News: मुंबई के सांताक्रूज पश्चिम वाकोला पुलिस स्टेशन की हद में 19 जनवरी को 5 आरोपीयों ने फरियादी और उसकी पत्नी से मारपीट कर बंदूक की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. डकैतों ने 2 किलो 232 ग्राम सोने और 385 ग्राम चांदी के गहने लूटकर फरार हो गए.
डकैती की सूचना मिलते ही वाकोला पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. घटना की वारदात से तांत्रिक विश्लेषण और सूत्रों की मदद से आरोपियों के सफाले पालघर में होने के बारे में जानकारी मिली. वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम बनाकर वाकोला पुलिस ने दो आरोपियों को सफाले पालघर से गिरफ्तार कर लिया.
दोनों आरोपीयों से अधिक जांच करने पर तीन आरोपीयों के राजस्थान में होने के बारे में पता चला. वकोला पुलिस ने राजस्थान में जाल बिछाकर वहां से तीन आरोपियों की भी गिरफ्तार कर लिया. (Mumbai Crime News)
गिरफ्तार पाचों आरोपियों के नाम बालुसिंह भैरवसिंह परमार (20), महिपाल चंगराम सिंह (21), लेरुलाल उर्फ लकी मीठालाल भूल 21 वर्ष, मंगीलाल मिठालाल भिल (28) और कैलाश भरवलाल भिल (29) वर्ष है. ये सभी आरोपी मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं. इन पाचों आरोपियों ने पुलिस ने डकैती के सभी मालमत्ता बरामद कर लिया है.
जिसमें 2 किलो 232 ग्राम सोना जिसकी कीमत 1 करोड़ 42 लाख 84 हजार और 385 ग्राम चांदी, जिसकी कीमत 29 हजार रुपये है. टोटल 1 करोड़ 43 लाख 14 हजार रुपये की मालमत्ता बरामद की गई है. आरोपीयो ने जिस बंदूक की मदद से वारदात को अंजाम दिया था. उस बंदूक को भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: आईटी इंजीनियर वंदना द्विवेदी की बॉयफ्रेंड ने गोली मारकर की हत्या, आरोपी हिरासत में
वाकोला पुलिस इन आरोपीयों से यं जांच कर रही है कि इन आरोपियों ने इस तरह बंदूक की नोक पर मुंबई में कहां-कहां डकैती की वारदात को अंजाम दिया है और इनके गैंग में और कितने लोग शामिल रहते थे. (Mumbai Crime News)
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: महाराष्ट्र के 16 मेडिकल कॉलेजों में एचएमआईएस का विस्तार अगले महीने