मुंबईदेश-विदेश

Mumbai Crime News: आईटी इंजीनियर वंदना द्विवेदी की बॉयफ्रेंड ने गोली मारकर की हत्या, आरोपी हिरासत में

Mumbai Crime News
Image Source - Web

रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता

Mumbai Crime News: महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ शहर के हिंजेवाड़ी इलाके में कल आईटी इंजीनियर वंदना द्विवेदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि वंदना द्विवेदी के बॉयफ्रेंड ऋषभ निगम ने उनके चरित्र पर शक करते हुए उन्हें तमंचे से 5 गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस की प्रारंभिक जांच में ये खुलासा हुआ है.

बता दें कि वंदना दिवेदी और उनके बॉयफ्रेंड ऋषभ निगम उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ के मूल निवासी हैं. वंदना दिवेदी एक प्रतिष्ठित कंपनी इंफोसिस में आईटी इंजीनियर के पद पर कार्यरत थीं. 25 जनवरी को ऋषभ निगम लखनऊ से हिंजेवाड़ी के महारुंजी इलाके में आए, जहां उन्होंने ओयो इंटरनेशनल टाउन हाउस लॉज में एक कमरा बुक किया था.

वंदना द्विवेदी और ऋषभ निगम दो दिन तक ओयो इंटरनेशनल टाउन हाउस लॉज में रुके थे. 27 जनवरी की रात ऋषभ निगम ने वंदना द्विवेदी के चरित्र पर संदेह करते हुए अपने पास मौजूद अवैध बंदूक से 5 गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी. (Mumbai Crime News)

वीडियो में देखें क्या कुछ बताया पुलिस अधिकारी ने – 

वंदना द्विवेदी की हत्या करने के बाद ऋषभ निगम मौके से मुंबई की ओर भाग गया था. लेकिन पुलिस ने जाल बिछाकर ऋषभ निगम को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ हिंजवडी पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है. पुलिस की जांच में पता चला कि ऋषभ निगम ने तमंचे से 5 राउंड फायरिंग कर वंदना द्विवेदी की हत्या की थी. (Mumbai Crime News)

ये भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई में नकली जीरा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कहीं आप भी तो नहीं हैं इनके कस्टमर

You may also like