मुंबई

Mumbai Crime News: पत्नी के लिए पति ने दी फ्लाइट उड़ाने की धमकी

Mumbai Crime News
Image Source - Web

Mumbai Crime News: कई बार इंसान जज्बात में आकर कुछ ऐसा कर गुजरता है, जिसका परिणाम उसे बुरी तरीके से भारी पड़ जाता है। इसका जीता-जागता उदाहरण बना है बेंगलुरू का एक शख्स, जिसने अपनी पत्नी की खातिर ऐसा क्राइम कर डाला, कि पुलिस के हत्थे चढ़ना पड़ा। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

ये मामला है 24 फरवरी 2024 का, जब एक अंजान शख्स ने मलाड स्थित एयरलाइन के कॉल सेंटर में फोन करके ये धमकी दी, कि मुंबई से बैंगलुरु शाम 6 बजकर 40 मिनट पर रवाना होने वाली अकासा एयर के फ्लाइट नंबर QP 1376 में बम है। बस क्या था, इस फोन कॉल के आते ही मुंबई एयरपोर्ट पूरी तरह से अलर्ट हो गया। बता दें कि जब वो फोन आया, तो उस वक्त वो फ्लाइट टेकऑफ के लिए पूरी तरह से तैयार थी।

लेकिन अचानक धमकी भरे फोन कॉल आते ही अचानक हाहाकार मच गया। सभी पैसेंजर को फ्लाइट से बाहर निकाला गया। कैप्टन ने हवाई यातायात नियंत्रण को सूचित किया। स्थानीय अपराध शाखा, हवाई अड्डा पुलिस, आतंकवाद निरोधक दस्ता और बम निरोधक दस्ते के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और विमान की गहन जांच की गई, लेकिन कहीं कोई बम नहीं मिली और ना ही बम जैसी कोई अन्य चीज।

इसके बाद एयरलाइन की ओर से हवाई अड्डे के पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया, जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी तलाश जारी हुई। उस फोन कॉल के नंबर का पता लगाया गया, जिससे फोन की धमकी वाला कॉल आया था। बस क्या था पुलिस ने बिना देरी के बेगलुरु के रहने वाले विलास बाडे नाम के शख्स को हिरासत में ले लिया।

जब बाडे से पूछताछ की गई, तो उसने फोन कर धमकी देने का अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसे बाद उसने फोन कर धमकी देने का जो कारण बताया, वो चौंकाने वा था। दरअसल उसने कहा कि उसकी पत्नी एक इंटीरियर डिजाइनर है और वो एक क्लाइंट से मिलने के लिए मुंबई आई थी। उसी दिन, यानी कि 24 फरवरी को उसे मुंबई से बेंगलुरु अकासा एयर से वापस लौटना था, लेकिन किसी वजह से उसे एयरपोर्ट पहुंचने में देरी हो गई, जिसकी जानकारी उसने अपने पति विलास बाडे को दी। विलास नहीं चाहता था कि उसकी पत्नी की फ्लाइट मिस हो, इसलिए उसने फ्लाइट के डिले कराने के इरादे से फोन करके एयरलाइन को बम से उड़ाने की धमकी दी, ताकि फ्लाइट उड़ान न भर सके और उसकी पत्नी बिना किसी परेशानी के वापस बेंगलुरु जा सके।

हालांकि विलास बाडे को ऐसा करना भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। और दो दिनों तक हिरासत में रखने के बाद उसे जमानत दे दी। बता दें कि इस मामले में दोषी पाए जाने पर उसे सात साल की कैद की सजा हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: मुंबई में हर दिन 6 छेड़छाड़, एक रेप! क्या महिलाएं सुरक्षित हैं?

 

 

You may also like