रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता
Mumbai Crime News: अपने निजी वीडियो को फोन में रखना और महज स्क्रीन लॉक के जरिए उसे सुरक्षित रखना व उस पर भरोसा करना हम सभी के लिए बहुत जोखिम भरा हो सकता है. मामला कुछ इस तरह का है कि, 12 नवंबर को एक लड़की को व्हाट्सएप पर उसका और उसके बॉयफ्रेंड का पर्सनल वीडियो मिलता है और फिर उसी नंबर से कॉल भी आता है. कॉल में आरोपी ने लड़की से 5 लाख रुपये की मांगा. या धमकी दी की पर्सनल वीडियो को पोर्न साइट्स और सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा. लड़की ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. बता दें कि ये घटना मुंबई के बांगुरनगर की है.
बुरी तरह से डर गई थी लड़की (Mumbai Crime News)
हालांकि कॉल रिसीव करने के बाद लड़की बुरी तरह से डर गई और उसने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस की वजह से लड़की की जान बच गई.
पुलिस ने किसी तरह लड़की को समझा बुझाकर ये विश्वास दिलाया की उसका निजी डेटा वापस उसके पास आ जायगा. इसके बाद पुलिस ने लड़की को उस अननोन व्यक्ति को फोन करने और पैसे की व्यवस्था करने के लिए कुछ समय मांगने का निर्देश दिया, ताकि आरोपी आपकी बातों में उलझा रहे.
अलग-अलस सिम से करता था लड़की को फोन (Mumbai Crime News)
वह आदमी कई दिनों तक उसे फोन करता रहा और उससे घंटों बातें करता रहा. वो इतना शातिर था कि हमेशा चलते ट्रेन में ही लड़की को कॉल किया करता था. वो भी दूसरे सिम और दूसरे चोरी किये हुए फोन से.आदमी इतना चालाक था कि उसने लड़की से ये दावा तक किया की पुलिस उसकी मदद नहीं कर सकती और उसे कभी गिरफ्तार नहीं कर पाएगी. इसके अलावा उसने नकदी के बजाय अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की मांग की,
लेकिन इतना दिमाग लगाने के बाद भी आरोपी बच नहीं सका, क्युंकी पुलिस ने अपने पास मौजूद वॉयस रिकॉर्डिंग की मदद से उस आदमी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: Thane News: ठाणे में 3 करोड़ रुपये की एंबरग्रीस बरामद, 2 गिरफ्तार
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त परिमंडल 11, अजय बंसल, और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद तावड़े सहित सहायक पुलिस निरीक्षक विवेक तांबे ने मिलकर एक टीम बनाई और मालवणी गेट नंबर 7 पर जाल बिछाकर आरोपी दानिश मोइन अंसारी को मालवणी गेट नं 7 के सोनी मोबाइल रिपेरिंग शॉप से गिरफ्तार कर लिया.
मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था दानिश (Mumbai Crime News)
बता दें कि दानिश की अपनी सोनी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान थी. यानी उसे बिना किसी समस्या के फोन चलाने के बारे में अच्छी जानकारी थी. जब दानिश के पास उस लड़की का फोन आया और उसमें उसने लड़की का पर्सनल वीडियो पाया तो उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. लेकिन उसकी वॉयस रिकॉर्डिंग के कारण पुलिस ने उनके पास मौजूद डेटा एनालिसिस की मदद से उसे पकड़ लिया. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ऐसी और कितनी लड़कियों को उसकी वजह से परेशानी झेलनी पड़ी है.
ये भी पढ़ें: Maratha Quota: नांदेड़ से मुंबई आ रहे ट्रैक्टरों की एंट्री बैन, वाहन मालिकों को जारी किया नोटिस