मुंबई

Mumbai Crime News: बीएमसी खिचड़ी कोविड घोटाले में सूरज चव्हाण हुए गिरफ्तार, आदित्य ठाकरे के करीबी हैं चव्हाण

Mumbai Politics News
Image Source - Web

Mumbai Crime News: कोरोना महामारी के दौर में BMC खिचड़ी वितरण में किए गए कथित गड़बड़ी के मामले में ED ने सूरज चव्हाण को गिरफ्तार किया है. बता दें कि सूरज चव्हाण ठाकरे समूह के करीबी बताए जाते हैं. गौरतलब है कि नवंबर 2023 को ही आर्थिक अपराध शाखा की ओर से सूरज चव्हाण और ओमोल कीर्तिकर को समन जारी किया गया था. उसके बाद 25 नवंबर को दोनों से पूछताछ भी की गई थी. हालांकि अब तक इस मामले में जांच और पूछताछ का दौर जारी था. लेकिन अब बताया जा रहा है कि 17 जनवरी की रात को प्रवर्तन निदेशालय ने सूरज च्वहाण को गिरफ्तार कर लिया है.

सूरज चव्हाण की गिरफ्तारी आदित्य ठाकरे के लिए बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि चव्हाण आदित्य ठाकरे के काफी करीबी माने जाते हैं. न सिर्फ सूरच चव्हाण, बल्कि अमोल कीर्तिकर भी ठाकरे समूह के करीबी माने जाते हैं. गौरतलब है कि 1 सितंबर 2023 को ही इनके खिलाफ आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और साजिश आदि के धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. जानकारी हो कि ये घोटाला कुल 6.7 करोड़ रुपये का था, जिसमें मुबंई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मामला दर्ज किया था. इस पूरे मामले में कुल 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. बाद में ED ने इसी FIR को आधार बनाकर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की थी.

आरोपियों के ठिकानों पर ED ने की थी रेड (Mumbai Crime News)

साल 2023 के अक्टूबर महीने में प्रवर्तन निदेशालय ने इस केस से जुड़े आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें बीएमसी की उपनगर आयुक्त संगीता हसनाले और सूरज चव्हाण का परिसर भी शामिल था.

ये भी पढ़ें: Uddhav Thakeray पर मंडरा रहा खतरा! कंट्रोल रूम में आया मातोश्री पर अटैक करने का धमकी भरा फोन, जांच में जुटी पुलिस

ईओडब्ल्यू ने किया था सूरज च्हाण को तलब

कोविड महामारी के दौरान कथित रूप से BMC पर खिचड़ी, ऑक्सीजन प्लांट और कोविड सेंटर घोटाले का आरोप लगा था. इससे पहले मुंबई पुलिस की आपराधिक आर्थिक शाखा ने युवा सेना के पदाधिकारी और शिवसेना नेता अमोल कीर्तिकर को पूछताछ के लिए बुलाया था. ईओडब्ल्यू ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान जिस कंपनी को प्रवासी मजदूरों को खिचड़ी वितरित करने का ठेका दिया गया था, उससे कथित तौर पर अमोल कीर्तिकर ने 52 लाख रुपये और सूरज चव्हाण ने 37 लाख रुपये लिए थे. अधिकारी ने संदेह के आधार पर कहा था कि उस फर्म को नागरिक अनुबंध दिलाने में मदद के लिए इन दोनों ने पैसे लिए थे. (Mumbai Crime News)

ये भी पढ़ें: Mumbai News: दहिसर पश्चिम गावठान पी ए पी प्रकल्प का भूमिपूजन, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया पूजन

You may also like