मुंबई

Uddhav Thakeray पर मंडरा रहा खतरा! कंट्रोल रूम में आया मातोश्री पर अटैक करने का धमकी भरा फोन, जांच में जुटी पुलिस

Uddhav Thakeray
Image Source - Web

Uddhav Thakeray के निजी आवास मातोश्री पर हमले की धमकी मिली है, जिसके बाद से मुंबई पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना हो गई है और मातोश्री की सुरक्षा बढ़ा दी है. दरअसल फोन कॉल के जरिए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakeray) के घर पर हमला करने को लेकर धमकी भरा फोन आया था, जिसके बाद से उनके घर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध कर दी गई है.

गौरतलब है कि 14 जनवरी को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक फोन आया था, जिसमें कुछ लोग उर्दू में बात करते हुए मातोश्री पर हमले की बात कर रहे थे. इसी के मद्देनजदर पुलिस ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakeray) और उनके परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां की सुरक्षा बढ़ा दी.

ये भी पढ़ें: Mumbai Politics News: मिलिंद देवरा ने थामा एकनाथ शिंदे की शिवसेना का हाथ, कांग्रेस को लेकर निकाले दिल के भड़ास

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इस मामले की जानकारी दते हुए कहा कि, “फोन करने वाले शख्स ने बताया कि मातोश्री को खतरा है, क्योंकि उसने चार-पांच लोगों को ठाकरे के घर के सामने हमला किए जाने की बात करते हुए सुना है.” पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि, “फोन करने वाले ने दावा किया कि वो मुंबई-गुजरात ट्रेन में यात्रा कर रहा था जब उसने कुछ लोगों को उर्दू में हमले की साजिश के बारे में बात करते हुए सुना था.” साथ ही पुलिस ने ये जानकारी भी दी कि, जब पुलिस ने उस फोन करने वाले शख्स का पता लगाने की कोशिश की तो उसका फोन बंद मिला.

ये भी पढ़ें: Mumbai News: पतंग के मांझे से कटा गला, 21 साल के बाइक सवार युवक की मौत

You may also like