Mumbai News: सोमवार को मुंबई सहित देशभर में मकर संक्राती की धूम मची रही. लोग जश्न में मग्न रगे. वहीं कुछ ऐसे परिवार भी रहे, जिनके लिए ये मकर संक्रांति अभिशाप बनकर आया. मुंबई के बोरीवली इलाके में बाइक सवार 21 साल के एक युवक की मौत पतंग के मांझे की वजह से चली गई.
ये घटना बोरीवली के कोरा सेंटर फ्लाइओवर की है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद शेख फारूखी नाम का वो युवक बाइक से कोरा सेंटर फ्लाइओवर से जा रहा था, तभी पतंग का मांझा उसके गले में आकर लिपट गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले में बोरीवली पुलिस ने पतंग उड़ाने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
गौरतलब है कि रविवार को भी एक व्यक्ति के गले में पतंग के नायलॉन का धागा लिपट जाने से उसका गला कट गया था, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. किस्मत से उसकी जान बच गई.
ये भी पढ़ें: Mumbai Trans Harbour Link: अटल सेतु पर सेल्फी लेना पड़ा महंगा, 264 वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई
इससे करीब डेढ महीने पहले भी एक पुलिस कॉन्सटेबल की मौत पतंग के धागे के कारण हो गई थी. वो भी अपनी बाइक पर सवार होकर ड्यूटी से अपने घर लौट रहे थे, कि रास्ते में पतंग के धागे ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
इस तरह की घटनाओं को देखते हुए लोगों के मन में अब हर हेमशा ये डर बना रहता है कि कहीं कोई पतंग का धागा उनके करीब न आ जाए और उनके लिए जानलेवा न बन जाए. ऐसे में हमारी लोगों से अपील है कि, पतंग उड़ाने से पहले एक बार किसी और की जिंदगी के बारे में जरूर सोचें. क्योंकि खतरनाक नायलॉन के धागे और जानलेवा मांझा, भले ही आपको कुछ पल की खुशियां दे दे, लेकिन ये किसी अन्य की जिंदगी को छीन सकता है और किसी के परिवार को बर्बाद कर सकता है. तो एक बार जरूर सोचें. (Mumbai News)
ये भी पढ़ें: Mumbai Fire News: कालाचौकी इलाके में लगी भीषण आग, एक के बाद एक फटे 8 सिलेंडर