रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता
Mumbai Crime News: मुंबई के मलाड पश्चिम बांगुर नगर पुलिस स्टेशन की हद में मामूली विवाद बना हत्या का कारण. हत्यारे पति ने बेसबॉल बैट से पीट पीटकर पत्नी और सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया और फिर मौके से फरार हो गया. पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली, तो कई टीम बनाकर 10 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद हत्यारे पति ड्रेसन मार्कोस डिसा को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला?
ये मामला बांगुर नगर पुलिस स्टेशन इलाके का है, जहां 29 दिसंबर को प्रॉपर्टी विवाद के कारण ड्रेसन मार्कोस डिसा नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सगे भाई को पीट-पीटकर मार डाला. बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा मामूली सा विवाद इतना बढ़ गया कि ड्रेसन मार्कोस गुस्से से आग-बबूला हो गया और जुर्म कर बैठा. हत्या के बाद वो वहां से भाग गया. जब पुलिस को इस बात जानकारी मिली तो मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने पत्नी चित्रा ड्रेसन को तो तुरंत मृत घोषित कर दिया, जबकि भाई डेमियन मार्कोस दिशा की हालत गंभीर थी. 5 दिनों तक उसका इलाज चला, लेकिन वो भी नहीं बच सका और 2 जनवरी को उसकी भी मृत्यु हो गई.
इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़ा चालाक आरोपी
इन सबके बाद बांगुनगर पुलिस ने दो हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी. आरोपी इतना शातिर था कि हत्या के बाद अपने साथ किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर नहीं गया था. फरार होने के बाद आरोपी ने परिवार से किसी भी तरह से संपर्क नहीं किया. जिसकी वजह से उसे तलाश करने में पुलिस को बहुत दिक्कत हो रही थी.
ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: छोटी सी बात पर गुस्साए व्यक्ति ने चला दी गोली, घायल हुआ शख्स
ऐसे में बांगुर नगर पुलिस ने कई टीम बनाकर घटनास्थल के आस पास लगे CCTV के फुटेज को खंगालने की शुरुआत की. इस दौरान करीब 1200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें आरोपी मुंबई से पनवेल, पनवेल से गोआ, गोआ से बैंगलोर और बैंगलोर से कोलकाता जाता दिखाई दिया.
कोलकाता में होने की जानकारी मिलते ही बांगुर नगर पुलिस कोलकाता पहुंच गई और कोलकाता के एक होटल में जाल बिछाकर आरोपी को कोलकाता एस टी एफ की मदद से होटल से गिरफ्तार कर लिया. अब आगे की जांच चल रही है.