रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता
Mumbai Crime News: डोंबिवली के 7 स्टार बार एंड रेस्टोरेंट में दो गुटों में मामूली से विवाद को लेकर मारपीट हो गई. इस घटना में हुई फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया. फायरिंग के मामले में मानपाडा पुलिस ने हमलावरों का पीछा करके पांचों हथियारबद्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
9 जनवरी की देर रात डेढ़ बजे ठाणे के पास मानपाडा पुलिस स्टेशन की हद में 7 स्टार बार एंड रेस्टोरेंट में राजा उर्फ़ विकास भंडारी, मयूर भोईर और उनके अन्य साथी बार में बैठकर शराब पी रहे थे. शराब पीने के दौरान अजय सिंह और उसके 5 साथी बार में आए और बार में टेबल पर बैठने की कोशिश कर रहे थे, कि कुर्सी पर बैठे विकास भंडारी को अजय सिंह का धक्का लग गया, जिससे विकास भंडारी की शराब गिर गई. इस बात से नाराज हुए विकास और अजय सिंह के गुटों में गाली गलौज शुरू हो गई, जिसके बाद दोनों के बीच में हाथापाई होने लगी. इस बीच अजय सिंह ने रिवाल्वर निकालकर विकास उर्फ राजा भंडारी पर एक राउंड फायरिंग कर दी. फायरिंग की एक गोली राजा भंडारी के हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Mumbai Crime News)
ये भी पढें: Mumbai Crime News: 2024 में अब तक 6 POCSO मामले दर्ज, महानगर में बच्चों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
घटना की जानकारी मिलते ही मानपाडा पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और भागते हुए हथियार बद्ध हमलावर का पीछा करके कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया. पांचो हमलावरों को पुलिस स्टेशन में लाया गया.आगे की जांच मानपाडा पुलिस कर रही है.
बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान कल्याण डोंबिवली में फायरिंग की ये दूसरी घटना है. इससे पहले कल्याण से सटे टिटवाला में फायरिंग की घटना की वजह से एक की मौत हो गई थी. यह घटना भी मामूली से विवाद को लेकर हुई थी. ठाणे जिला के उल्हासनगर, टिटवाला, कल्याण और डोंबिवली जैसे प्रसिद्ध शहरों में सप्ताह भर से अनेक क्राइम के मामले हो चुके हैं. जिसमें 307 से लेकर 302 तक की घटनाएं सामने आई है. (Mumbai Crime News)
ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: बोरीवली में वकील के अपहरण से मची खलबली, आरोपी ने पीड़ित पर जो आरोप लगाया उससे हो जाएंगे हैरान