Mumbai Crime News: मुंबई के बोरीवली पश्चिम स्थित बोरीवली कोर्ट में कल शाम के समय एक एडवोकेट के अपहरण का मामला सामने आया, जिसके बाद पूरे कोर्ट में खलबली मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही “बोरीवली बार एसोसिएशन” के पदाधिकारी और बोरीवली पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और वकील को छुड़ाया.
बोरीवली पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की, जिसमें एक आरोपी विशाल सकपाल ( 21) को चारकोप से गिरफ्तार किया गया. उसको बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने 2 दिन के पुलिस कस्टडी में भेज उसे दिया है.
एडवोकेट के किडनैपिंग मामले की वजह से मंगलवार को बोरीवली कोर्ट में एडवोकेट द्वारा “पेन डाउन” आंदोलन किया गया, जिसकी वजह से बोरीवली कोर्ट में एक भी कागजी कार्यवाही नहीं की गई. बोरीवली बार एसोसिएशन की मांग है कि जिस तरह मध्यप्रदेश में “एडवोकेट संरक्षण कायदा” है उसी तरह महाराष्ट्र में “एडवोकेट संरक्षण कायदा” लागू होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Covid-19 In Mumbai: मुंबई में मिले कोविड के नए सब वेरिएंट जेएन.1 के 19 मरीज, राज्य सरकार की बढ़ी चिंता
आरोपी के परिवार के लोगों का कहना है कि हमने एडवोकेट को किडनैप नहीं किया. एडवोकेट ने राशन कार्ड बनाने के लिए 15 हजार रुपये लिए थे. कई महीने बीतने के बाद भी राशन कार्ड नहीं बनने पर जब पैसे वापस मांगे तो वकील ने हमारे ऊपर ये फर्जी मामला दर्ज कर दिया है. हमने एडवोकेट को किडनैप नहीं किया. वो हमारे साथ चारकोप गया हुआ था. (Mumbai Crime News)
ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: 2024 में अब तक 6 POCSO मामले दर्ज, महानगर में बच्चों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल