रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता
Mumbai Crime News: मुंबई से सटे काशिमिरा पुलिस ने चोरी के मामले में एक ही परिवार के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की वारदात में 160 ग्राम सोने के गहनों की चोरी कर फरार हो गए थे. बताया जा रहा है कि ये तीनों आरोपी पहले भी इस तरह के चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. ये तीनों आरोपी चोरी करने के बाद सोने के गहने और नगद को आपस में बांट भी लिया करते थे.
Mumbai Crime News:-
ये तीनों शातिर चोर उस घर को अपना निशाना बनाते, जो बाहर से बंद होते थे. रात के वक्त ये तीनों मिलकर उस घर का ताला तोड़ देते और धड्ड़ले से उस घर के अंदर घुस जाते. घर में मौजूद गहने और पैसे लेकर वहां से फरार हो जाया करते. अब कुछ दिनों पहले 8 दिसंबर को काशिमिरा पुलिस स्टेशन की हद में चोरी का मामला दर्ज किया गया था. जिनके घर में चोरी हुई थी, वो परिवार उस दिन गोराई घूमने गया हुआ था. काशिमिरा पुलिस ने मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच शुरु कर दी. जब पुलिस ने CCTV को खंगालने की शुरुआत की तो चोरी की वारदात के वक्त चोर सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए.
Mumbai Crime News:-
काशिमिरा पुलिस ने सीसीटीवी, सूत्रों और तांत्रिक विश्लेषण की मदद से एक आरोपी को मीरा रोड से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गहनों की रिकवरी के बारे में जांच शुरू की, जिसमें आरोपी ने गहने अपने भाई के पास रखने के बारे में जानकारी दी. इसके बाद काशिमिरा पुलिस ने आरोपी के भाई को भी गिरफ्तार कर लिया. भाई से पूछताछ में गहने मां के पास होने के बारे में बताया गया, जिसके बाद काशिमिरा पुलिस ने चोर की मां को भी गिरफ्तार कर लिया. तीनों की गिरफ्तारी के बाद 160 ग्राम सोने और चांदी के गहने बरामद कर लिए गए, जिसकी कीमत 6 लाख 6 हजार रुपये है.
गिरफ्तार तीनों आरोपियों के नाम शमीम मोहम्मद हारुन शहा, सलीम मोहम्मद हारुन शहा और सैदुनिसा मोहम्मद हारुन शहा है. तीनों आरोपी काशिमिरा पुलिस स्टेशन की हद के रहने वाले हैं. काशिमिरा पुलिस तीनों आरोपीयों से ये जांच कर रही है कि अब तक इन आरोपियों ने काशिमिरा पुलिस स्टेशन की हद में और कहां-कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़े: Bullet Train Project: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को BMC ने रोका, इस वजह से बंद किया गया काम