मुंबई

Mumbai Crime News: साइबर फ्रॉड के खातों में हुआ 60 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन, 2 आरोपी गिरफ्तार

Mumbai Crime News
Image Source - Web

Mumbai Crime News: आज के आधुनिक युग और इंटरनेट की दुनिया ने लोगों को जितनी आराम की जिंदगी दी है, उतनी ही ज्यादा मुसीबतें बढ़ा भी दी हैं. आज के समय में साइबर क्राइम के मामले इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि लोगों के लिए बैंकों में पैसा रखना तक सुरक्षित नहीं रह गया है. इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि मुंबई की माटुंगा पुलिस ने 30 अक्टूबर को 2 साइबर फ्रॉड को अपने हिरासत में लिया. इन दोनों के अकाउंट्स की जब छानबीन की गई तो पता चला कि उनके अकाउंट में पिछले महज 2 महीने के अंदर 60 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ था. अब सोचिए कि जिंदगी भर मेहनत कर कमाई करने वाले आम लोग जहां कभी करोड़पति नहीं बन पाते, वहीं इन दो फ्रॉड ने महज दो महीने के अंदर 60 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया.

गुजरात से है आरोपियों का कनेक्शन

गिरफ्तार आरोपियों में से एक पंकजभाई ओड नाम का आरोपी गुजरात के गांधीनगर से पकड़ा गया है, जबकि दूसरा रुपेश ठक्कर अहमदाबाद का मूल निवासी है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 33 डेबिट कार्ड, अलग-अलग बैंकों के 32 अकाउंट, 28 सिम कार्ड और 6 मोबाइल जब्त किए हैं. ये मामला तब सामने आया जब होस्टल में रहने वाले छात्र को एक टेलिग्राम आया. उसे एक टास्क दिया गया और फिर उसी बहाने उसके अकाउंट से 2 लाख 25 हजार रुपये निकाल लिए. इसके बाद परेशान छात्र ने माटुंगा पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस ने जब उसके अकाउंट को चेक किया, जिसमें रकम ट्रांसफर की गई थी, तो पुलिस को आरोपियों का ठिकाना मिल गया.

ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: डॉक्टरों की भयंकर लापरवाही का शिकार बना मासूम, काटना पड़ा एक हाथ

उसी जांच के दौरान इस बात का खुलास भी हुआ कि आरोपियों के बैंक खातों में 2 महीने के अंदर 60 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ था. अब पुलिस इस बात की छानबीन में जुट गई है कि इन आरोपियों ने इससे पहले और कितने लोगों को ठगा है. (Mumbai Crime News)

ये भी देखें: Mumbai Crime News: मुंबई एयरपोर्ट पर 14 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ महिला गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

You may also like